ETV Bharat / state

मां विंध्यवासिनी का खजाना; मंदिर की दान पेटी से पहले दिन निकला 23.5 लाख कैश, अभी दो दिन और होगी गिनती - maa Vindhyavasini temple

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:20 AM IST

विंध्यवासिनी मंदिर के दान पात्रों की गिनती पुलिस की निगरानी में हो रही है. पहले दिन ही दान पेटी से 23.5 लाख से ज्यादा रुपये निकले है. अभी और 8 दान पात्रों की गिनती होनी बाकी है. दो दिन तक यह गिनती की प्रक्रिया चलेगी.

Etv Bharat
LAKH RUPEES from donation box of Vindhyavasini temple (photo credit- Etv Bharat)

विंध्यवासिनी मंदिर की दान पेटी से पहले दिन ही निकले इतना कैश (video credit- etv bharat)

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर का कायाकल्प होने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्रद्धालु दान भी खूब कर रहे हैं. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद चैत नवरात्रि का आयोजन किया गया. दो महीने बाद दान पात्रों को गुरुवार की सुबह खोला गया. गिनती सीसीटीवी और पुलिस के निगरानी में शुरू हुई.

देर रात तक मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में लगे आठ दान पात्रों में से दो दान पात्रों को खोलकर गिनती की गई. जिसमें कुल 23 लाख 57 हजार 708 रुपये मिले. अभी मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में 6 और मां काली खोह मंदिर, मां अष्ठभुजा मंदिर पर लगे एक-एक दान पात्रों की गिनती होनी बाकी है. पहले दिन गिने गए रुपयों को भारतीय स्टेट बैंक के विंध्याचल शाखा में विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी के खाते में जमा किया गया है.

इसे भी पढ़े-विंध्यवासिनी मंदिर के किनारे गंगा घाटों का होगा कायाकल्प : 48 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का निर्माण मां विंध्यवासिनी धाम में हो गया है. मां काली खोह मंदिर,मां अष्ठभुजा मंदिर का भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जल्द ही दोनों मंदिर पर भी कॉरिडोर बनेगा. मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर,मां काली खोह मंदिर परिसर और मां अष्टभुजा मंदिर परिसर कुल 10 दान पेटी लगाई गई है.

आठ दान पत्र मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में तो एक-एक दान पत्र मां काली खोह मंदिर, मां अष्ठभुजा में लगे है. सदर तहसील के तहसीलदार राहुल मिश्रा की देख रेख में दान पात्रों को खोलकर गिनती कराई जा रही है. गिनती मंदिर की छत पर बने श्री विंध्य पंडा समाज के कार्यालय में पुलिस और सीसीटीवी के निगरानी में हो रही है. पहले दिन दो दान पात्रों से 22 लाख 20 हजार 610 के नोट और एक लाख 37 हजार 98 रुपये के सिक्के निकले हैं.

यह भी पढ़े-हाथरस सत्संग भगदड़; राहुल गांधी अलीगढ़ में पीड़ितों के घर पहुंचे, परिजनों को दी सांत्वना - Hathras Satsang Stampede

विंध्यवासिनी मंदिर की दान पेटी से पहले दिन ही निकले इतना कैश (video credit- etv bharat)

मिर्जापुर: विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर का कायाकल्प होने के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. श्रद्धालु दान भी खूब कर रहे हैं. विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद चैत नवरात्रि का आयोजन किया गया. दो महीने बाद दान पात्रों को गुरुवार की सुबह खोला गया. गिनती सीसीटीवी और पुलिस के निगरानी में शुरू हुई.

देर रात तक मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में लगे आठ दान पात्रों में से दो दान पात्रों को खोलकर गिनती की गई. जिसमें कुल 23 लाख 57 हजार 708 रुपये मिले. अभी मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में 6 और मां काली खोह मंदिर, मां अष्ठभुजा मंदिर पर लगे एक-एक दान पात्रों की गिनती होनी बाकी है. पहले दिन गिने गए रुपयों को भारतीय स्टेट बैंक के विंध्याचल शाखा में विंध्य विकास परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी के खाते में जमा किया गया है.

इसे भी पढ़े-विंध्यवासिनी मंदिर के किनारे गंगा घाटों का होगा कायाकल्प : 48 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर का निर्माण मां विंध्यवासिनी धाम में हो गया है. मां काली खोह मंदिर,मां अष्ठभुजा मंदिर का भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. जल्द ही दोनों मंदिर पर भी कॉरिडोर बनेगा. मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर,मां काली खोह मंदिर परिसर और मां अष्टभुजा मंदिर परिसर कुल 10 दान पेटी लगाई गई है.

आठ दान पत्र मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में तो एक-एक दान पत्र मां काली खोह मंदिर, मां अष्ठभुजा में लगे है. सदर तहसील के तहसीलदार राहुल मिश्रा की देख रेख में दान पात्रों को खोलकर गिनती कराई जा रही है. गिनती मंदिर की छत पर बने श्री विंध्य पंडा समाज के कार्यालय में पुलिस और सीसीटीवी के निगरानी में हो रही है. पहले दिन दो दान पात्रों से 22 लाख 20 हजार 610 के नोट और एक लाख 37 हजार 98 रुपये के सिक्के निकले हैं.

यह भी पढ़े-हाथरस सत्संग भगदड़; राहुल गांधी अलीगढ़ में पीड़ितों के घर पहुंचे, परिजनों को दी सांत्वना - Hathras Satsang Stampede

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.