रोहतक: अपराध की दुनिया में नई लेडी डॉन बनी हरियाणा की अनु धनखड़ को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है. अनु धनखड़ पर फिरौती से लेकर हत्या की साजिश में शामिल होने तक के कई संगीन आरोप हैं. सबसे ताजी घटना है, दिल्ली के बर्गर किंग में हुई युवक अमन जून की हत्या. पुलिस के मुताबिक ये हत्या विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग के शूटरों ने किया है. अनु धनखड़ हिमांशु भाऊ की दोस्त है. उसी के कहने पर उसने अमन जून को बुलाया था.
कौन है लेडी डॉन अनु धनखड़- अनु धनखड़ हरियाणा के रोहतक जिले के अटायल गांव की रहने वाली है. वो मनोविज्ञान विषय में ग्रेजुएट है. बताया जाता है कि वो रोहतक के ही रहने वाले हिमांशु भाऊ गैंग के लिए काम करती है. हिमांशु भाऊ अमेरिका में छुपा हुआ है. अनु धनखड़ पर कई आपराधिक वारदातों में शामिल होने का आरोप है. 21 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत में गोहाना के मशहूर हलवाई की दुकान पर हुई गोलीबारी में भी वो शामिल थी. हलवाई से हिमांशु भाऊ गैंग ने फिरौती मांगी थी. अनु धनखड़ हिमांशु भाऊ और उसके शूटर साहिल रिटोलिया के साथ लगातार संपर्क में थी.
#WATCH | Delhi Police Special Cell has apprehended one female associate of Himanshu alias Bhau Gang namely Annu Dhankar involved in a sensational murder case at Burger King Restaurant in Rajouri Garden, Delhi. She was apprehended near the International Indo-Nepal border at UP's… pic.twitter.com/aXG8yMJS1w
— ANI (@ANI) October 26, 2024
दिल्ली के बर्गर किंग हत्याकांड में आरोपी- अनु धनखड़ दिल्ली के बर्गर किंग में 18 जून को हुई अमन जून की हत्या में शामिल होने की आरोपी है. अनु धनखड़ पर आरोप है कि सोशल मीडिया के जरिए उसने अमन जून को फंसाकर मिलने बुलाया था. जिसके बाद हिमांशु भाऊ के शूटरों ने अमन जून की हत्या कर दी. ये हत्या दो गैंग की गैंगवार का हिस्सा थी. हिमांशु भाऊ दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवाना का करीबी है. जबकि गैंगवार में मारा गया अमन जून अशोक प्रधान गैंग का सदस्य था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के राजौरी गार्डन में बर्गर किंग रेस्टोरेंट में सनसनीखेज हत्या मामले में शामिल हिमांशु उर्फ भाऊ गैंग की एक महिला सहयोगी अनु धनखड़ को गिरफ्तार किया है. उसे यूपी के लखीमपुर खीरी में अंतर्राष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा के पास पकड़ा गया. दिल्ली पुलिस
हिमांशु ने वादा किया था अमेरिका बुलाने का- अमन जून की हत्या के बाद अनु धनखड़ फरार हो गई थी. वो अमेरिका भागने की फिराक में थी. कई राज्यों से होती हुई वो नेपाल भाग रही थी. बताया जाता है कि गैंगस्टर हिमांशु भाऊ ने अनु धनखड़ को अमेरिका बुलाने का वादा किया था. अनु धनखड़ भी हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल पसंद करती है. अमेरिका जाने के सपने में वो लगातार हिमांश भाऊ की आपराधिक वारदातों में शामिल होती चली गई. लेकिन अमेरिका पहुंचने से पहले पुलिस के हाथ उसके गिरेबान तक पहुंच गये.
कौन है गैंगस्टर हिमांशु भाऊ- हिमांशु उर्फ भाऊ हरियाण के रोहतक जिले के रिटोली गांव का रहने वाला है. उसके ऊपर 17 केस दर्ज हैं. इनमें से 10 रोहतक में और 7 केस झज्जर जिले में हैं. हरियाणा पुलिस ने उसके ऊपर डेढ़ लाख का ईनाम घोषित किया है. वहीं इंटरपोल ने भी उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए ) भी उसके ठिकानों पर छापे मार चुकी है. 2020 में पहली बार उसे गिरफ्तार किया गया था. तब वो नाबालिग था. इस समय उसकी उम्र करीब 22 साल की है. 2020 में वो हिसार बाल सुधार गृह से फरार हुआ था, तब से पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई. बताया जा रहा है कि वो अमेरिका में छुपा है और वहीं से गैंग को ऑपरेट कर रहा है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोधी हिमांशु भाऊ- हिमांशु भाऊ दिल्ली के दाउद के नाम से कुख्यात नीरज बवाना का करीबी बताया जाता है. नीरज बवाना पंजाब की बंबीहा गैंग का साथी है. और बंबीहा गैंग कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दुश्मन नंबर एक है. दिल्ली के बर्गर किंग में हुआ मर्डर भी हिमाशु भाऊ ने नीरज बवाना के लिए ही कराया था. रोहतक, झज्जर, सोनीपत से लेकर दिल्ली और पंजाब तक में उसका नेटवर्क है. रोहतक पुलिस के मुताबिक वो इस समय विदेश में रहकर अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा है. फर्जी दस्तावेज के जरिए पासपोर्ट बनवाने का केस भी उसके ऊपर दर्ज है. 2020 में वो फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया.
खालिस्तान समर्थकों से संबंध- गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के खालिस्तानी नेटवर्क से भी संबंध बताया जाता है. खालिस्तान समर्थकों से संबंध के शक में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने हरियाणा के रोहतक के रिटोली गांव में रेड मारी थी. एनआईए ने ये छापा खालिस्तानी समर्थक समूहों और हथियार सिंडिकेट के बीच सांठगाठ के संबंध में मारा था. हिमांशु भाऊ का भी खालिस्तानी समर्थकों से सबंध का शक जताया जा रहा है.