ETV Bharat / state

लोहरदगा के इस गांव में 'विकास' को पहुंचने के लिए नहीं मिला रास्ता, आदिम युग में जी रहे लोग

लोहरदगा जिले का सुदूरवर्ती गांव पुलुंग आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां के दिन बहुरेंगे.

basic-facilities-not-villages-of-people-in-lohardaga
गांव में नहीं है मूलभूत सुविधा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 2 hours ago

लोहरदगा: जिले के पेशरार प्रखंड के सुदूरवर्ती पुलुंग गांव की किस्मत आज तक नहीं बदली है. आजादी के 75 साल बाद भी यहां लोगों को बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है. गांव तक पहुंचने के लिए पगडंडी ही एक मात्र सहारा है. सरकार की योजनाएं यहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं. आदिम युग में जी रहे यहां के लोगों की जिंदगी सरकार और सिस्टम से सवाल करती है कि क्या उन्हें सामान्य जीवन जीने का अधिकार नहीं है.

पगडंडी ही जीवन रेखा, खंभे में तार है मगर बिजली नहीं

लोहरदगा जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर जंगल में चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ पुलुंग गांव है. गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. कई पहाड़ी नालों को पार कर गांव तक पहुंचा जाता है. जरूरत पड़ने पर इस गांव तक एंबुलेंस का पहुंच पाना नामुमकिन है. सड़क के नाम पर सिर्फ पगडंडी ही है. बिजली के नाम पर खंभा तो है, लेकिन गांव के किसी भी घर में कोई बल्ब नहीं जला है. बस घरों के दीवारों पर मीटर लगाकर छोड़ दिया गया है.

संवाददाता विक्रम कुमार चौहान की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

पेयजल व्यवस्था के नाम पर एक मात्र कुआं ही सहारा है. कुआं में ही सोलर मोटर लगा दिया गया है. जबकि बोरिंग या फिर ढके हुए कूप में मोटर लगाना था. स्कूल है पर स्कूल का भवन बेहद जर्जर अवस्था में है. लोगों के पास रोजगार जैसी कई ऐसी समस्याएं हैं, जो इस गांव को आज भी विकास की दौड़ से पीछे रखे हुए है. गांव में रहने वाले लोगों की जिंदगी जंगल और जंगली उत्पादों पर ही निर्भर है. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य किसी तरह की सुविधा गांव में उपलब्ध नहीं है.

कभी कोई अधिकारी या नेता गांव तक नहीं पहुंचा है. सुविधा यहां पहुंचने से पहले ही रास्ता भटक जाती है. यहां के लोगों की जिंदगी सरकार की व्यवस्था और सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़ा करती है. वहीं पुलुंग गांव की इस कुव्यवस्था को लेकर डीडीसी लोहरदगा ने कहा कि गांव की मूलभूत समस्या की खबर मिली है. जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में समाहरणालय के ठीक पीछे बन रही सड़क, कार्य से ग्रामीण नाराज, कार्रवाई की मांग - Pachamba to Maheshlundi road

यहां के लोगों को नहीं पता देश के पीएम का नाम, मोदी की गारंटी भी हुई फेल

आदर्श गांव की जमीनी सच्चाई! आज भी एक अदद सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण

लोहरदगा: जिले के पेशरार प्रखंड के सुदूरवर्ती पुलुंग गांव की किस्मत आज तक नहीं बदली है. आजादी के 75 साल बाद भी यहां लोगों को बिजली, पानी और सड़क जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं है. गांव तक पहुंचने के लिए पगडंडी ही एक मात्र सहारा है. सरकार की योजनाएं यहां पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देती हैं. आदिम युग में जी रहे यहां के लोगों की जिंदगी सरकार और सिस्टम से सवाल करती है कि क्या उन्हें सामान्य जीवन जीने का अधिकार नहीं है.

पगडंडी ही जीवन रेखा, खंभे में तार है मगर बिजली नहीं

लोहरदगा जिला मुख्यालय से लगभग 37 किलोमीटर दूर जंगल में चारों ओर पहाड़ों से घिरा हुआ पुलुंग गांव है. गांव तक पहुंचने के लिए सड़क नहीं है. कई पहाड़ी नालों को पार कर गांव तक पहुंचा जाता है. जरूरत पड़ने पर इस गांव तक एंबुलेंस का पहुंच पाना नामुमकिन है. सड़क के नाम पर सिर्फ पगडंडी ही है. बिजली के नाम पर खंभा तो है, लेकिन गांव के किसी भी घर में कोई बल्ब नहीं जला है. बस घरों के दीवारों पर मीटर लगाकर छोड़ दिया गया है.

संवाददाता विक्रम कुमार चौहान की रिपोर्ट (ईटीवी भारत)

पेयजल व्यवस्था के नाम पर एक मात्र कुआं ही सहारा है. कुआं में ही सोलर मोटर लगा दिया गया है. जबकि बोरिंग या फिर ढके हुए कूप में मोटर लगाना था. स्कूल है पर स्कूल का भवन बेहद जर्जर अवस्था में है. लोगों के पास रोजगार जैसी कई ऐसी समस्याएं हैं, जो इस गांव को आज भी विकास की दौड़ से पीछे रखे हुए है. गांव में रहने वाले लोगों की जिंदगी जंगल और जंगली उत्पादों पर ही निर्भर है. सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य किसी तरह की सुविधा गांव में उपलब्ध नहीं है.

कभी कोई अधिकारी या नेता गांव तक नहीं पहुंचा है. सुविधा यहां पहुंचने से पहले ही रास्ता भटक जाती है. यहां के लोगों की जिंदगी सरकार की व्यवस्था और सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़ा करती है. वहीं पुलुंग गांव की इस कुव्यवस्था को लेकर डीडीसी लोहरदगा ने कहा कि गांव की मूलभूत समस्या की खबर मिली है. जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- सवालों के घेरे में समाहरणालय के ठीक पीछे बन रही सड़क, कार्य से ग्रामीण नाराज, कार्रवाई की मांग - Pachamba to Maheshlundi road

यहां के लोगों को नहीं पता देश के पीएम का नाम, मोदी की गारंटी भी हुई फेल

आदर्श गांव की जमीनी सच्चाई! आज भी एक अदद सड़क के लिए तरस रहे ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.