कुचामनसिटी. जिले के मकराना में मार्बल खनन क्षेत्र के माताभर रेंज की एक खान में कार्य करते समय पैर फिसलने से मजदूर घायल हो गया. साथी मजदूरों ने उसे मकराना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मकराना पुलिस थाने के एएसआई पर्वत सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मय पुलिस जाप्ते के अस्पताल पहुंचे. फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया है. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएया.
पैर फिसलने से नीचे गिरा मजदूर : मृतक के बड़े भाई शिव कॉलोनी निवासी पांचूराम पुत्र छिगनाराम गुर्जर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई 46 वर्षीय पालाराम पुत्र छीगनाराम गुर्जर मार्बल खान पर मजदूरी का काम करता था. शनिवार को भी वो खान पर मजदूरी करने गया था. सुबह करीब 11 बजे खान के पेड़े में पत्थर भरने का काम कर रह था. इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो नीचे गिर गया.
सिर पर गंभीर चोट आई थी : उन्होंने बताया कि हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी. साथी मजदूरों ने उसे राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन शाम को अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. हालांकि पुलिस की समझाइश के बार भीड़ को हटा दिया गया था. मकराना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.