जयपुर. रेनवाल थाना क्षेत्र के बाघावास गांव के पचवानियों की ढाणी में मंगलवार को शौचालय के लिए गड्ढा (कुई) खोदने के दौरान मिट्टी धंस गई. इसमें दबने से एक मजदूर की मौत हो गई. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
15 फीट गड्ढे की खुदाई के बाद मिट्टी धंसी : बदहाल चौकी इंचार्ज झाबरमल ने बताया कि सीताराम पचवानियां के मकान में शौचालय के लिए गड्ढा (कुई) खोदा जा रहा था. मजदूर सोहन लाल खारवाल और लालाराम कुडी खुदाई का काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मजदूर सोहनलाल उर्फ सोनू (28) पुत्र महेश गड्ढा खोद रहा था और लालाराम बाल्टी से मिट्टी निकाल रहा था. करीब 15 फीट गड्ढे की खुदाई होने के बाद अचानक मिट्टी धंस गई, जिसमें सोहनलाल दब गया.
इसे भी पढे़ं . राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से दो श्रमिकों की मौत
जेसीबी मशीन से मजदूर को निकाला : वहां, मौजूद लालाराम ने उसे रस्सी से निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर उसने मदद के लिए चिल्लाया. मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मजदूर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वो भी कामयाब नहीं हुए. इसके बाद जेसीबी मशीन को बुलाया गया. साथ ही पुलिस को भी सूचित किया गया. सूचना पर मौके पर पहुंची दो जेसीबी मशीनों ने पास में गड्ढा खोदकर मजदूर को बाहर निकाला. एंबुलेंस से मजदूर को रेनवाल उप जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.