नूंह: जिले में शौचालय का गड्ढा खोद रहे 3 मजदूर मिट्टी में दब गए. जैसे ही तीनों मजदूर गड्ढे में गिरे, गांव वालों ने जेसीबी मंगाकर मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी. जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया. हालांकि तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी. जबकि दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृत मजदूर की उम्र 30 साल बतायी जा रही है.
तीन मजदूर मिट्टी में दबे: दरअसल, ये घटना हरियाणा में नूंह जिले के पुन्हाना उपमंडल की है. गांव गुलालता में रविवार दोपहर टॉयलेट के लिए मजदूर गड्ढा खोद रहे थे. इस दौरान तीन मजदूर अचानक मिट्टी की ढांग गिरने से दब गए. मजदूरों के ऊपर मिट्टी की ढांग गिरने से चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. आनन फानन में आसपास के लोग मजदूरों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.
एक मजदूर की मौत: लोगों ने तीनों मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन अधिक मिट्टी ढहने की वजह से वो मजदूर को नहीं निकल पाए. इसके बाद खुदाई के लिए जेसीबी बुलाई गई. कड़ी मशक्कत के बाद तीनों मजदूरों को बाहर निकाला. हालांकि काफी देर होने के कारण 23 वर्षीय वहीद की मौत हो गई, जबकि दो मजदूरों को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया.
मिट्टी में मजदूर के दबने की सूचना मेरे पास नहीं है. अगर शिकायत मिलती है तो लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. -जंगशेर सिंह, थाना प्रभारी
दूसरे गांव से मंगाया जेसीबी: बताया जा रहा है कि घटना के बाद गांववालों ने पास के गांव से जेसीबी मशीन को मंगाया. तकरीबन पौने घंटे बास जेसीबी मशीन मौके पर पहुंची और मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी. मृत युवक के पांच बच्चे हैं. मृतक के परिजनों ने मामले में अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन लोहे का पुल टूटने से तीन मजदूर नदी में बहे