हिसार: हरियाणा के हिसार में एक मजदूर 72 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं मिल पाया है. उकलाना के गांव बिठमडा में ये हादसा हुआ है. एनडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान जारी है. लगातार मिट्टी की खुदाई की जा रही है. लेकिन रेस्क्यू के दौरान मिट्टी नीचे गिर रही है. बताया जा रहा है कि टीम ने 45 फीट मिट्टी की खुदाई की. लेकिन मिट्टी ऊपर से गिर रही है. इस दौरान जब मिट्टी ऊपर से गिर रही है तब राहत कार्य में जुटे लोगों ने बाहर निकलकर अपने आप को सुरक्षित किया.
रेस्क्यू अभियान जारी: बिठमडा गांव के पास नगर के नजदीक कुआं खोदते समय मिट्टी का तोंदा खिसकने से होटाना के गुल्लरवाला रमेश नामक मजदूर 50 फीट कुएं में दब गया था. टीम लगातार राहत कार्य में जुटी है. टीम दिनभर लगातार खुदाई में जुटी रही. टीम को अंदेशा है कि मजदूर काफी गहराई में हो सकता है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के दौरान जहरीले सांप,जानवर भी निकल रहे हैं. सांपों से भी लोगों को खतरा बना हुआ है.
कैसे हुआ हादसा: बिठमडा गांव में नगर के पास कुछ मजदूर ने कुआं खोदने के लिए ठेका लिया था. इसके तहत मजदूरों ने कुआं खोदने का काम शुरू किया था. मजदूर कुएं से बाहर निकल रहा था. तब मिट्टी का तोंदा कुएं में गिरने से रमेश 52 फीट गहराई में दब गया था. पुलिस प्रशासन को सूचित किया गया था. पहले 20 फीट बाद में 40 फीट मिट्टी की खुदाई की गई. इसके बाद 5 फीट यानी 45 फीट खुदाई की गई थी. लेकिन ऊपर से मिट्टी नीचे आकर गिर गई थी.
ये भी पढ़ें: मिट्टी गिरने से 50 फीट गहरे कुएं में दबा मजदूर, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी - Soil Collapse In Hisar
ये भी पढ़ें: हिसार में बैंक मैनेजर की गला रेत कर हत्या, प्रॉपर्टी विवाद में घटना को अंजाम देने की आशंका