जयपुर. राजधानी के जेके लोन अस्पताल में प्लाजमा चुराने का मामला सामने आया है. जिसके बाद चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने भी मामले में पूरी रिपोर्ट मांगी है, दरअसल जेके लोन अस्पताल का लैब टेक्नीशियन कृष्ण कांत कटारिया लम्बे समय से प्लाजमा चुराने का काम कर रहा था. जिसके बाद बीते दिन अस्पताल प्रशासन ने लैब टैक्नीशियन कृष्ण कांत कटारिया को प्लाजमा चुराते हुए पकड़ लिया और उसने ब्लड बैंक से प्लाज्मा ले जाने की बात कबूली ली.
हालांकि अभी तक अस्पताल प्रशासन की ओर से पुलिस ने मामला दर्ज नहीं करवाया गया है, लेकिन लैब टैक्नीशियन को ब्लड बैंक से हटा दिया गया है. मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर कैलाश मीणा ने कहा है कि फ़िलहाल मामले की जांच की जा रही है और सामने आया है कि लैब टेक्नीशियन लंबे समय से प्लाज़्मा चुराकर अन्य जगह बेच रहा था. इसे लेकर एक जांच कमेटी भी बनायी गई है, इस मामले की जांच के लिए बनाई गई 5 सदस्यीय कमेटी की अध्यक्षता अस्पताल के सीनियर प्रोफेसर डॉक्टर राम बाबू शर्मा कर रहे हैं. हालांकि अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है और अस्पताल प्रशासन ने लैब टैक्नीशियन से पूछताछ कर रहा है कि प्लाजमा चुराकर वह कहां बेच रहा था. दरअसल मरीजों के लिए सरकारी अस्पताल में प्लाजमा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में इस प्लाजमा की कीमत तकरीबन 3-4 हज़ार रुपया है.
शुभ्रा सिंह ने भी मामले में मांगी रिपोर्ट : मामले को लेकर चिकित्सा विभाग की एसीएस शुभ्रा सिंह ने अस्पताल प्रशासन से मामले की पूरी रिपोर्ट मांगी है, मामले की जानकारी मिलने के बाद शुभ्रा सिंह ने अस्पताल प्रशासन से पूरे मामले की जानकारी ली और जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने की बात कही है. बताया भी जा रहा है कि लैब टेक्नीशियन के पास से बड़ी मात्रा में प्लाजमा बरामद किया गया है. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच के बाद ही इस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.