कुशीनगर : जिले के कसया इलाके में शनिवार को स्वास्थ्य महकमे की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर चल रहे अस्पतालों को सील कर दिया गया. कसया सीएचसी अधीक्षक की अगुवाई में पहुंची टीम ने यह कार्रवाई की. अस्पताल में भर्ती मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से सीएचसी कसया में शिफ्ट करा दिया गया. विभाग की इस कार्रवाई से खलबली मची रही.
कसया के पुरानी फाजिल नगर रोड स्थित एक निजी चाइल्ड केयर के बगल में एक कमरे में एनआईसीयू चलाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही सीएचसी अधीक्षक मार्कण्डेय चतुर्वेदी ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. यहां एक शिशु मिला. परिजनों ने उसे बगल के एक चाइल्ड केयर में भर्ती कराया.
वहीं गोरखपुर रोड स्थित एक गली में मौजूद अस्पताल में एक महिला को प्रसव के लिए भर्ती किया गया था. यहां भी कार्रवाई की गई. महिला को कसया सीएचसी में शिफ्ट कराया गया. अधीक्षक ने बताया कि नगर में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों को बारे में शिकायत मिली थी. दोनों अस्पताल अवैध रूप से चल रहे थे. उनके पास वैध कागजात नहीं थे, इसलिए उन्हें सील कर दिया गया.
पकड़े गए दोनों अवैध अस्पतालों के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी जाएगी. टीम में बड़े बाबू अमित कुमार, फार्माशिष्ट विमलेश दुबे, स्टॉप नर्स प्रवीण पांडेय आदि मौजूद रहे. वहीं महकमे की इस कार्रवाई से अवैध रूप से चल रहे अन्य अस्पतालों में भी खलबली मची रही.
यह भी पढ़ें : आगरा में जोरदार बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, ताजमहल के मुख्य मकबरे में टपका पानी, जांच के लिए पहुंची ASI की टीम