कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र जिले की एक बेटी की कनाडा में हत्या का मामला सामने आया है. 14 -15 दिसंबर की रात को घर में घुसकर उसकी चाकू से हत्या कर दी गई, जिसकी सूचना पर गांव में मातम पसर गया. परिजनों ने बेटी के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की मांग रखी है.
स्टडी विजा पर गई थी कनाडा: दरअसल, जिले के इस्माइलाबाद खंड के गांव ठसका मीराजी की एक युवती सिमरन 2 साल पहले कनाडा पढ़ाई के लिए गई थी. 14 -15 दिसंबर की रात को कुछ हमलावरों ने उसकी चाकुओं से हमला कर हत्या कर दी. परिजन सरकार से उनकी बेटी का शव जल्द से जल्द भारत लाने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बूरा हाल है. पूरा गांव पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहा है.
गांव ठसका मीरांजी के सरपंच मीणा कुमारी ने बताया कि करीब दो साल पहले उनके गांव के रहने वाले बगीचा सिंह की लड़की स्टडी वीजा पर कनाडा के सरी शहर में गई थी. सिमरन की उम्र लगभग 23 वर्ष है. उसकी कनाडा में हत्या कर दी गई है. उसके साथ ही कमरे में रह रहे एक लडके और लड़की भी गंभीर घायल हैं. दोनों सगे भाई बहन बताए जा रहे हैं. फिलहाल अस्पताल में दोनों का इलाज जारी है.
इसे भी पढ़ें : हनीट्रैप में फंसा सोनीपत का ट्रांसपोर्टर, महिला ने वसूले 30 लाख रुपए, कारोबारियों को बनाती थी शिकार
इसे भी पढ़ें : कनाडा में तीन भारतीय छात्रों की हत्या, भारत ने कनाडाई अधिकारियों के समक्ष उठाया सुरक्षा का मुद्दा