कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को नैक(National Assessment and Accreditation Council) द्वारा A++ ग्रेड दिया गया है, जिसके लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा ने विश्वविद्यालय के पूरे स्टाफ को बधाई दी है. यह उपलब्धि मिलने के बाद कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों सहित वहां के स्टाफ में खुशी का माहौल है.
हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ए-प्लस-प्लस ग्रेड नैक द्वारा दिया जाने वाला सर्वोच्च ग्रेड है. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय यह ग्रेड पाने वाला हरियाणा का पहला विश्वविद्यालय बन गया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और शिक्षा मंत्री को धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम कई दशकों से यहां पर उच्च शिक्षा दे रहे हैं जिसके चलते हमारे विद्यार्थी देश और विदेशों में अच्छे स्थान पर नौकरी कर रहे हैं, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं. यहां पढ़ाने वाले सभी लेक्चरर, प्रोफेसर पूरी लगन और मेहनत से बच्चों को पढ़ाते हैं. इस कारण विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाण भी अच्छा होता है.
विश्वविद्यालय को मिलेगी प्रसिद्धि: इस मौके पर जब पत्रकारों नेे कुलपति से सवाल किया कि बच्चों को डिग्रियों के लिए दर-दर भटकना पड़ता है साथ ही जो बच्चे गोल्ड मेडलिस्ट है, चार साल बीत जाने बाद भी उन्हें अभी तक कोई भी मेडल नहीं दिया गया लेकिन उनके नाम डिपार्टमेंट के बाहर लगे बोर्ड पर लिख दिए गए हैं. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है जिस पर वह ध्यान देंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी इस साल पास आउट होंगे और अगले साल जो पास आउट होंगे, उनकी डीएमसी मार्क शीट पर नेक द्वारा अधिकृत ए प्लस प्लस ग्रेड लगा हुआ आएगा. यह हमारे विद्यार्थियों के लिए काफी अच्छी बात है. कुलपति ने कहा कि पहले भी हमने देश भर में सभी विश्वविद्यालयों में अच्छा काम किया है लेकिन इस उपलब्धि के बाद हमारे विश्वविद्यालय का और भी ज्यादा नाम होगा और भारत ही नहीं विदेश में भी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे.