कानपुर: जिले में मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बासित अली ने सपा-कांग्रेस पर सियासी हमला किया. उन्होंने कहा कि इस देश में सपा और कांग्रेस ने ही हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई को बढ़ाने का काम किया है. इसी वजह से सारी दिक्कतें हैं. भाजपा मोहब्बत की बात करती है, तो सपा और कांग्रेस के नेता नफरत फैलाने का काम करती है. इस दौरान अनस उस्मानी, अनूप अवस्थी, नीरज गुप्ता, अशोक मिश्रा, अंकित बाजपेई आदि भी मौजूद रहे.
डी कैटेगरी के बूथों पर हमारा फोकस:
कुंवर बासित अली ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से रणनीति बनी है. उसके मुताबिक हमारा फोकस डी कैटेगरी के बूथों पर है. ऐसे बूथों पर हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं. हमारा लक्ष्य है कि उन बूथों को हम सी और बी कैटेगरी में शामिल कराएं. अल्पसंख्यक मोर्चा ने तय किया है कि देश में 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक वोट भाजपा को मिलने जा रहा है. इसके लिए हमारी ओर से 11-11 पदाधिकारियों की टीमें भी बना दी गई हैं.
अखिलेश यादव मुस्लिमों के बीच नफरत फैला रहे है
इस दौरान कुंवर बासित अली ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि अखिलेश हिंदू जरूर हैं, लेकिन जब वह मुस्लिमों के बीच पहुंचते हैं, तो केवल नफरत फैलाने का काम ही करते हैं.