ETV Bharat / state

बांग्लादेश में तख्तापलट पर राजा भैया बोले- 57 मुस्लिम देश फिर भी शेख हसीना को नहीं दी शरण? हिंदुओं की हत्याएं रोके मोदी सरकार - Raja Bhaiya X post on Sheikh Hasina - RAJA BHAIYA X POST ON SHEIKH HASINA

बांग्लादेश में तख्तापलट और फिर शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद भी वहां हिंसा जारी है. हिंदुओं पर हो रही हिंसा का पूरे देश में विरोध हो रहा है. कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने कहा, कि दुनिया में 57 मुस्लिम देश हैं. लेकिन, शेख हसीना ने न तो वहां शरण मांगी ओर न ही किसी मुस्लिम देश ने शरण दी, ऐसा क्यों?

Etv Bharat
कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह (photo credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 7, 2024, 1:58 PM IST

Updated : Aug 7, 2024, 2:29 PM IST

लखनऊ: बांग्लादेश संकट के बीच वहां रहने वाले हिंदुओं पर हो रही हिंसा और हत्याओं का पूरे देश में विरोध हो रहा है. जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने मोदी सरकार से भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग की है. राजा भैया ने कहा, कि दुनिया में 57 मुस्लिम देश हैं. लेकिन, शेख हसीना ने न तो वहां शरण मांगी ओर न ही किसी मुस्लिम देश ने शरण दी, ऐसा क्यों?

राजा भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पोस्ट करते हुए लिखा कि ' #Bangladesh की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है. छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या,बलात्कार, लूटपाट क्यूँ? तख़्तापलट तो हो गया अब हिंसा किस लिये? हिन्दुओं की हत्यायें हो रही हैं, मन्दिर जलाये जा रहे हैं. अन्तरिम सरकार और बाँग्लादेशी सेना अविलम्ब प्रभावी क़दम उठाये. भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करे और हां, विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं शेख हसीना ने वहां ना तो शरण मांगी ना किसी देश ने शरण दी, ऐसा क्यूं? सोचियेगाअवश्य...।'

इसे भी पढ़े-बांग्लादेशी छात्रों को लेकर BHU ने लिया बड़ा फैसला, हालात सामान्य होने तक यह रहेगी व्यवस्था - BHU on Bangladeshi students

बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले: दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट और फिर वहां से शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद भी वहां हिंसा जारी है. बांग्लादेश के कई जगहों में अल्पसंख्यकों खासकर, हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश के उपद्रवियों ने वहां के करीब 30 मंदिरों में आग लगा दी और मूर्तियां तोड़ दी. हिंदुओं के करीब 500 घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा में दिए बयान में कहा, पड़ोसी देश में कई स्थानों पर अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर हमले चिंताजनक हैं. सरकार वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़े-अब कानपुर में बांग्लादेशियों की तलाश शुरू, 181 परिवारों के दस्तावेज जांचे, कई परिवारों पर पुलिस को गहरा शक - Bangladeshi people in Kanpur

लखनऊ: बांग्लादेश संकट के बीच वहां रहने वाले हिंदुओं पर हो रही हिंसा और हत्याओं का पूरे देश में विरोध हो रहा है. जनसत्ता दल के अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने मोदी सरकार से भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित कराने की मांग की है. राजा भैया ने कहा, कि दुनिया में 57 मुस्लिम देश हैं. लेकिन, शेख हसीना ने न तो वहां शरण मांगी ओर न ही किसी मुस्लिम देश ने शरण दी, ऐसा क्यों?

राजा भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पोस्ट करते हुए लिखा कि ' #Bangladesh की स्थिति से मन बहुत उद्विग्न है. छात्र आन्दोलन के नाम पर आतंकवाद, आगजनी, हत्या,बलात्कार, लूटपाट क्यूँ? तख़्तापलट तो हो गया अब हिंसा किस लिये? हिन्दुओं की हत्यायें हो रही हैं, मन्दिर जलाये जा रहे हैं. अन्तरिम सरकार और बाँग्लादेशी सेना अविलम्ब प्रभावी क़दम उठाये. भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करे और हां, विश्व में 57 मुस्लिम देश हैं शेख हसीना ने वहां ना तो शरण मांगी ना किसी देश ने शरण दी, ऐसा क्यूं? सोचियेगाअवश्य...।'

इसे भी पढ़े-बांग्लादेशी छात्रों को लेकर BHU ने लिया बड़ा फैसला, हालात सामान्य होने तक यह रहेगी व्यवस्था - BHU on Bangladeshi students

बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हमले: दरअसल, बांग्लादेश में तख्तापलट और फिर वहां से शेख हसीना के देश छोड़कर भागने के बाद भी वहां हिंसा जारी है. बांग्लादेश के कई जगहों में अल्पसंख्यकों खासकर, हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. बांग्लादेश के उपद्रवियों ने वहां के करीब 30 मंदिरों में आग लगा दी और मूर्तियां तोड़ दी. हिंदुओं के करीब 500 घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई है. भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को राज्यसभा और लोकसभा में दिए बयान में कहा, पड़ोसी देश में कई स्थानों पर अल्पसंख्यकों और मंदिरों पर हमले चिंताजनक हैं. सरकार वहां की स्थिति पर नजर बनाए हुए है.

यह भी पढ़े-अब कानपुर में बांग्लादेशियों की तलाश शुरू, 181 परिवारों के दस्तावेज जांचे, कई परिवारों पर पुलिस को गहरा शक - Bangladeshi people in Kanpur

Last Updated : Aug 7, 2024, 2:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.