कोटा : प्रयागराज में कुंभ शुरू होने वाला है और देश भर से करोड़ों लोग उसमें पहुंचेंगे. इसी को लेकर रेलवे भी लगातार इंतजाम कर रहा है. रेलवे अब कोटा से विशेष ट्रेन का संचालन कुंभ के लिए कर रहा है. यह विशेष ट्रेन 17 जनवरी से शुरू होने वाली है, जिसकी तैयारियां कोटा मंडल रेलवे ने शुरू कर दी है. इस विशेष रेलगाड़ी को सोगरिया उपनगरीय स्टेशन से बनारस तक चलाया जाएगा, जिसके तहत ट्रेन नंबर 09801 सोगरिया से बनारस के बीच आने और जाने के 7-7 फेरे करेगी. कोटा से वाराणासी के लिए 17 जनवरी से 7 फरवरी के बीच हर मंगलवार और शुक्रवार को रवाना होगी. वहीं, वापसी में बनारस से 18 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हर बुधवार और शनिवार को चलेगी. ट्रेन में सभी श्रेणी के 22 कोच लगाए जाएंगे.
महाकुंभ मेला के अवसर पर अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल ट्रेन चल रहा है. इस गाड़ी में 5 स्लीपर, 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकोनामी, 2 सेकेंड एसी, 2 सामान्य श्रेणी कोच, 1 एसएलआर व 1 जनरेटर कार सहित 22 कोच होंगे. : रोहित मालवीय, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, कोटा रेल मंडल
कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि रेलवे ने रेल गाड़ियों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाते हुए चार करने का निर्णय लिया है. इसी को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे की 28 ट्रेनों में चार कोच लगाए गए हैं. इनमें से 8 ट्रेन कोटा से चलती हैं या फिर कोटा होकर गुजरती हैं. इनमें 19822 कोटा असारवा, 19821 असारवा कोटा, 12181 जबलपुर अजमेर दयोदय, 12182 अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस, 19813 कोटा सिरसा, 19807 कोटा सिरसा, 19814 सिरसा कोटा और 19808 सिरसा कोटा एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
ये है समय सारणी : ट्रेन नंबर 09801 सोगरिया से सुबह 8:15 रवाना होगी और अगले दिन बुधवार सुबह 10:15 पर बनारस पहुंच जाएगी. वापसी में यह ट्रेन 09802 बनारस से दोपहर 2:45 पर रवाना होगी और अगले दिन 3:45 पर दोपहर में कोटा पहुंचेगी. यह ट्रेन अंता, बारां, अटरु, छबड़ा, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, महादेव खेड़ी, मालखेड़ी, सागोर, गिरवर, गणेशगंज, पथारिया, दमोह, बदाकपुर, रिथी कटनी, जुखेई, मिहर, सतना, जेटकर, मगाव, मनिकपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार व ब्लॉक कहर स्टेशन पर भी ठहराव करेगी.
ट्रेन संख्या 09801 की समय सारणी : सोगरिया से सुबह 08:15 बजे ट्रेन रवाना होगी. इसके बाद अंता 08:47 बजे, बारां 09:07 बजे, अटरू 09:32 बजे, छबरा गुगोर 10:00 बजे, रुठियाई जंक्शन 11:17 बजे, गुना 11:50 बजे, अशोक नगर दोपहर 12:32 बजे, मुंगावली 01:10 बजे, महादेवखेड़ी 02:00 बजे, मालखेड़ी 02:35 बजे, खुरई 02:52 बजे, नरियौली 03:27 बजे, सागर 04:05 बजे, गिरवर 04:40 बजे, गणेशगंज 04:55 बजे, पथरिया 05:10 बजे, दमोह 05:40 बजे, बांदकपुर 06:02 बजे, रीठी 07:02 बजे, कटनी रात 08:05 बजे, जुकेही 08:32 बजे, मैहर 09:42 बजे, सतना 11:10 बजे, जैतवार 11:42 बजे, मझगवां 12:42 बजे, मानिकपुर 03:02 बजे, प्रयागराज छिवकी सुबह 05:20 बजे, मिर्जापुर 06:25 बजे, चुनार 07:12 बजे, ब्लॉक हट बी (बीएचबी) 08:15 बजे, वाराणसी से 10:00 बजे रवाना होगी और बनारस पर सुबह 10:15 बजे पहुंचेगी.
ट्रेन संख्या 09802 की समय सारणी : बनारस से दोपहर 2:45 बजे रवाना होगी. वाराणसी 3:00 बजे, ब्लॉक हट बी (बीएचबी) 04:00 बजे, चुनार 04:27 बजे, मिर्जापुर 04:52 बजे, प्रयागराज छिवकी 06:40 बजे, मानिकपुर रात 10:45 बजे, मझगवां 11:17 बजे, जैतवार 11:40 बजे, सतना 12:40 बजे, मैहर 01:10 बजे, जुकेही 01:42 बजे, कटनी 02:10 बजे, रीठी 03:07 बजे, बांदकपुर 04:00 बजे, दमोह 04:32 बजे, पथरिया सुबह 05:00 बजे, गणेशगंज 05:14 बजे, गिरवर 05:37 बजे, सागर 06:20 बजे, नरियौली 06:54 बजे, खुरई 07:20 बजे, मालखेड़ी 07:42 बजे, महादेवखेड़ी 08:20 बजे, मुंगावली 08:42 बजे, अशोक नगर 09:22 बजे, गुना 11:20 बजे, रुठियाई जंक्शन 11:52 बजे, छबरा गुगोर दोपहर 12:30 बजे, अटरू 01:05 बजे, बारां 01:30 बजे और अंता से 02:05 बजे रवाना होगी और सोगरिया दोपहर 3:45 बजे पहुंचेगी.