ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर हरियाणा सीएम पर शैलजा का निशाना, बोलीं-'MSP केंद्र का मामला, पंजाब पर न लगाए आरोप' - KUMARI SHAILAJA ON HARYANA BJP

हरियाणा कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने सीएम नायब सैनी पर निशाना साधा और कहा कि किसानों के मुद्दे पर बेतुका बयान न दे सरकार

Kumari Shailaja on Haryana BJP
Kumari Shailaja on Haryana BJP (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 7, 2024, 6:40 PM IST

हिसार: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शैलजा ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग पर पैदल दिल्ली कूच कर रहे किसानों को जबरन रोका जा रहा है. किसानों पर लाठीचार्ज करना और आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय है. सरकार द्वारा अपनाई जा रही दमनकारी नीति किसानों की समस्या का समाधान नहीं है. यदि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहती है, तो आपस में बैठकर वार्ता करनी चाहिए.

'किसानों की मांगों को दबाने का प्रयास कर रही बीजेपी': सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर से किसान शांतिपूर्ण तरीके से पैदल ही सीमित संख्या में रवाना हुए थे. पुलिस ने पूर्व में किसानों को पैदल मार्च करने अनुमति देने का वादा किया था. मगर बाद में कई तरह की बंदिशें लगा दी. जब 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ तो सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पूरा दम लगा दिया.

'किसानों पर अत्याचार कर रही सरकार': किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए जो अनुचित है. किसानों पर जिस तरह से भाजपा की सरकार अत्याचार कर रही है, उससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. एक तरफ सरकार किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बनाने का दावा करती है. दूसरी तरफ जब किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हैं, तो उन्हें बलपूर्वक दबाया जा रहा है.

सीएम पर शैलजा का निशाना: शैलजा ने कहा कि प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों से हमदर्दी जताने की बजाय बेतुका बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि दिल्ली कूच करने वाले किसान पंजाब राज्य के हैं. इसलिए पंजाब के सीएम को किसानों से बात करनी चाहिए. सीएम का यह गैर जिम्मेदाराना बयान है. क्योंकि किसान पंजाब के हो या हरियाणा के, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है.

'जल्दी किसानों की मांगें माने सरकार': एमएसपी का मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है, पंजाब से नहीं. यदि पंजाब के किसान एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की मांग पर केंद्र सरकार के पास जा रहे हैं, तो हरियाणा सरकार को क्या आपत्ति है. सिर्फ किसान हरियाणा होकर दिल्ली जाना चाहते हैं. ऐसे में किसानों को हरियाणा में रोकना लोकतंत्र विरोधी कदम है. रास्ता बंद करना, सड़क खोदना, कीलें व कंटीली तारें बिछाना समस्या का समाधान नहीं है. सांसद शैलजा ने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए और किसानों की जो मांग है, उसे सरकार को पूरा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद किले में तब्दील हुआ दातासिंह वाला बॉर्डर, फोर्स तैनात

ये भी पढ़ें: फिर आमने-सामने किसान और पुलिस जवान, शंभू बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, इंटरनेट सेवा ठप

हिसार: हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा सांसद कुमारी शैलजा ने किसानों के दिल्ली कूच को लेकर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. शैलजा ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग पर पैदल दिल्ली कूच कर रहे किसानों को जबरन रोका जा रहा है. किसानों पर लाठीचार्ज करना और आंसू गैस के गोले दागना निंदनीय है. सरकार द्वारा अपनाई जा रही दमनकारी नीति किसानों की समस्या का समाधान नहीं है. यदि सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहती है, तो आपस में बैठकर वार्ता करनी चाहिए.

'किसानों की मांगों को दबाने का प्रयास कर रही बीजेपी': सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर से किसान शांतिपूर्ण तरीके से पैदल ही सीमित संख्या में रवाना हुए थे. पुलिस ने पूर्व में किसानों को पैदल मार्च करने अनुमति देने का वादा किया था. मगर बाद में कई तरह की बंदिशें लगा दी. जब 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ तो सरकार के इशारे पर पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पूरा दम लगा दिया.

'किसानों पर अत्याचार कर रही सरकार': किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे गए जो अनुचित है. किसानों पर जिस तरह से भाजपा की सरकार अत्याचार कर रही है, उससे सरकार का किसान विरोधी चेहरा सामने आ गया है. एक तरफ सरकार किसानों के कल्याण के लिए नीतियां बनाने का दावा करती है. दूसरी तरफ जब किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करते हैं, तो उन्हें बलपूर्वक दबाया जा रहा है.

सीएम पर शैलजा का निशाना: शैलजा ने कहा कि प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने किसानों से हमदर्दी जताने की बजाय बेतुका बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि दिल्ली कूच करने वाले किसान पंजाब राज्य के हैं. इसलिए पंजाब के सीएम को किसानों से बात करनी चाहिए. सीएम का यह गैर जिम्मेदाराना बयान है. क्योंकि किसान पंजाब के हो या हरियाणा के, लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का हक है.

'जल्दी किसानों की मांगें माने सरकार': एमएसपी का मामला केंद्र सरकार से जुड़ा हुआ है, पंजाब से नहीं. यदि पंजाब के किसान एमएसपी गारंटी का कानून बनाने की मांग पर केंद्र सरकार के पास जा रहे हैं, तो हरियाणा सरकार को क्या आपत्ति है. सिर्फ किसान हरियाणा होकर दिल्ली जाना चाहते हैं. ऐसे में किसानों को हरियाणा में रोकना लोकतंत्र विरोधी कदम है. रास्ता बंद करना, सड़क खोदना, कीलें व कंटीली तारें बिछाना समस्या का समाधान नहीं है. सांसद शैलजा ने कहा कि सरकार को तुरंत किसानों के साथ बैठकर बात करनी चाहिए और किसानों की जो मांग है, उसे सरकार को पूरा करना चाहिए.

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद किले में तब्दील हुआ दातासिंह वाला बॉर्डर, फोर्स तैनात

ये भी पढ़ें: फिर आमने-सामने किसान और पुलिस जवान, शंभू बॉर्डर पर बढ़ा तनाव, इंटरनेट सेवा ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.