ETV Bharat / state

सिरसा पहुंची कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा, कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना, विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी की जाहिर - कुमारी शैलजा

Kumari Shailaja on BJP: कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा ने सिरसा में कांग्रेस जनसंदेश यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की है.

Kumari Shailaja on BJP in sirsa
Kumari Shailaja on BJP in sirsa
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 27, 2024, 8:54 PM IST

सिरसा: हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सर्गमियां तेज है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां रैलियों में जुटी हुई है. इन दिनों कांग्रेस के SRK ग्रुप की जनसंदेश यात्रा सुर्खियों में है. रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा बीजेपी पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा सिरसा पहुंची. जहां कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान शैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जबकि लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अभी नहीं लिया है.

  • आज न्याय की ज़रूरत है हमारे बुजुर्गों को, जिनको पेंशन नहीं मिलती। आज न्याय की ज़रूरत है मेरी महिलाओं, बहनों को जिनकी कमर, महंगाई ने तोड़ कर रख दी है।#CongressSandeshYatra#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/Ry4eparF1g

    — Kumari Selja (@Kumari_Selja) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'राम के नाम पर राजनीति कर रही बीजेपी': कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर भगवान श्री राम के नाम पर महंगाई, बेरोजगारी, कृषि जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान भटाकने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को भगवान राम का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. कुमारी शैलजा ने कहा कि आज न्याय की जरूरत है हमारे बुजुर्गों को, जिनको पेंशन नहीं मिलती. आज न्याय की जरूरत है मेरी महिलाओं, बहनों को जिनकी कमर, महंगाई ने तोड़ कर रख दी है.

बीजेपी पर शैलजा का निशाना: बीजेपी पर हमला बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी की आदत है, जब चुनाव आते हैं नया जुमला लेकर आ जाते हैं. कांग्रेस ने कभी झूठ बोल कर वोट नहीं लिये. कांग्रेस की 70 सालों की राजनीति में कभी जुमला शब्द नहीं सुना था. इस बार भाजपा भगवान राम को लेकर आई है. शैलजा ने कहा कि बताएं राम किसके दिल में नहीं है. राम राम कहना हमारी संस्कृति है. भाजपा वाले राम की राजनीतिकरण न करें. जब राजनीतिक पार्टियां नहीं थी. तब भी राम थे और जब हम नहीं होंगे तब भी राम रहेंगे. भाजपा राम का राजनीतिकरण करके लोगों का ध्यान बांटना चाहती है. बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करना चाहती.

  • मेरा सिरसा के लोगों से एक या दो दिन का नहीं, 10 या 20 साल का भी नहीं, ये पीढ़ियों का रिश्ता है, रिश्तों को बनाने और निभाने में बहुत वक़्त लगता है। #CongressSandeshYatra#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/7t3bwh548C

    — Kumari Selja (@Kumari_Selja) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'विधानसभा चुनाव लड़ने की है इच्छा': वहीं, कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा की सरकार में हरियाणा में घोटाले पर घोटाले हुए. लेकिन एक भी घोटाला ऐसा नहीं जिसका अंजाम निकला हो. पकड़े जाने पर भी किसी को सजा हुई हो. उन्होंने कहा कि सिरसा में उनकी सरकार में डबल रेलवे लाइन आई थी. जो उस समय का देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था. आज नशा तेजी से फैल रहा है और प्रशासन आंखें मीच कर बैठा है. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वे रोजगार व परीक्षाओं के नाम पर हुए घोटालों का श्वेत पत्र जारी करवाएंगे. सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि मेरी इच्छा से विधानसभा चुनाव लड़ने की है. लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अभी नहीं लिया है.

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की संदेश यात्रा सिरसा पहुंची. इस दौरान शहर की अनाज मंडी में रैली का आयोजन किया गया. रैली में कुमारी शैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला ने जनता को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: जींद में रैली से पहले लगे केजरीवाल गद्दार के पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं, रेप केस में कार्रवाई ना होने पर गोहाना डीएसपी को फटकार

सिरसा: हरियाणा में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सर्गमियां तेज है. जिसके चलते राजनीतिक पार्टियां रैलियों में जुटी हुई है. इन दिनों कांग्रेस के SRK ग्रुप की जनसंदेश यात्रा सुर्खियों में है. रैली में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी और कुमारी शैलजा बीजेपी पर जमकर बरसते नजर आ रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस की जनसंदेश यात्रा सिरसा पहुंची. जहां कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड की प्रभारी कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान शैलजा ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. जबकि लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अभी नहीं लिया है.

  • आज न्याय की ज़रूरत है हमारे बुजुर्गों को, जिनको पेंशन नहीं मिलती। आज न्याय की ज़रूरत है मेरी महिलाओं, बहनों को जिनकी कमर, महंगाई ने तोड़ कर रख दी है।#CongressSandeshYatra#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/Ry4eparF1g

    — Kumari Selja (@Kumari_Selja) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'राम के नाम पर राजनीति कर रही बीजेपी': कुमारी शैलजा ने बीजेपी पर भगवान श्री राम के नाम पर महंगाई, बेरोजगारी, कृषि जैसे गंभीर मुद्दों पर ध्यान भटाकने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को भगवान राम का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. कुमारी शैलजा ने कहा कि आज न्याय की जरूरत है हमारे बुजुर्गों को, जिनको पेंशन नहीं मिलती. आज न्याय की जरूरत है मेरी महिलाओं, बहनों को जिनकी कमर, महंगाई ने तोड़ कर रख दी है.

बीजेपी पर शैलजा का निशाना: बीजेपी पर हमला बोलते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी की आदत है, जब चुनाव आते हैं नया जुमला लेकर आ जाते हैं. कांग्रेस ने कभी झूठ बोल कर वोट नहीं लिये. कांग्रेस की 70 सालों की राजनीति में कभी जुमला शब्द नहीं सुना था. इस बार भाजपा भगवान राम को लेकर आई है. शैलजा ने कहा कि बताएं राम किसके दिल में नहीं है. राम राम कहना हमारी संस्कृति है. भाजपा वाले राम की राजनीतिकरण न करें. जब राजनीतिक पार्टियां नहीं थी. तब भी राम थे और जब हम नहीं होंगे तब भी राम रहेंगे. भाजपा राम का राजनीतिकरण करके लोगों का ध्यान बांटना चाहती है. बेरोजगारी, महंगाई पर बात नहीं करना चाहती.

  • मेरा सिरसा के लोगों से एक या दो दिन का नहीं, 10 या 20 साल का भी नहीं, ये पीढ़ियों का रिश्ता है, रिश्तों को बनाने और निभाने में बहुत वक़्त लगता है। #CongressSandeshYatra#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/7t3bwh548C

    — Kumari Selja (@Kumari_Selja) January 27, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'विधानसभा चुनाव लड़ने की है इच्छा': वहीं, कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा की सरकार में हरियाणा में घोटाले पर घोटाले हुए. लेकिन एक भी घोटाला ऐसा नहीं जिसका अंजाम निकला हो. पकड़े जाने पर भी किसी को सजा हुई हो. उन्होंने कहा कि सिरसा में उनकी सरकार में डबल रेलवे लाइन आई थी. जो उस समय का देश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट था. आज नशा तेजी से फैल रहा है और प्रशासन आंखें मीच कर बैठा है. शैलजा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर वे रोजगार व परीक्षाओं के नाम पर हुए घोटालों का श्वेत पत्र जारी करवाएंगे. सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि मेरी इच्छा से विधानसभा चुनाव लड़ने की है. लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला अभी नहीं लिया है.

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस की संदेश यात्रा सिरसा पहुंची. इस दौरान शहर की अनाज मंडी में रैली का आयोजन किया गया. रैली में कुमारी शैलजा, किरण चौधरी, रणदीप सुरजेवाला ने जनता को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें: जींद में रैली से पहले लगे केजरीवाल गद्दार के पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: गृहमंत्री ने जनता दरबार लगाकर सुनी लोगों की समस्याएं, रेप केस में कार्रवाई ना होने पर गोहाना डीएसपी को फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.