ETV Bharat / state

क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा? सुनिए क्या जवाब दिया - KUMARI SELJA ON CONGRESS CANDIDATE - KUMARI SELJA ON CONGRESS CANDIDATE

KUMARI SELJA ON CONGRESS CANDIDATE: सिरसा की पूर्व सांसद और हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश रह चुकी कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया है. शनिवार को सिरसा पहुंची कुमारी सैलजा ने कहा कि बीजेपी सरकार से जनता परेशान हो चुकी है, इसलिए इस चुनाव में उसे सबक सिखायेगी. सैलजा ने खुद के चुनाव लड़ने और कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने को लेकर भी बयान दिया.

KUMARI SELJA ON CONGRESS CANDIDATE
KUMARI SELJA ON CONGRESS CANDIDATE
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 30, 2024, 10:58 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 11:13 PM IST

क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा

सिरसा: पूर्व सांसद और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से दुखी हो चुकी है, इसलिए वो इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है. कांग्रेस ही भाजपा को सत्ता से बाहर धकेल सकती है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से 1 सीट पर आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र से और बाकि 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. सभी 10 सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे और भाजपा के उम्मीदवारों को पराजित कर संसद में पहुंचेंगे.

खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि वो हरियाणा में सिरसा या अंबाला सीट से चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसका फैसला कांग्रेस पार्टी का हाई कमान करेगा. पार्टी जो फैसला करेगी वो उसके हिसाब से काम करेंगी. कुमारी सैलजा शुक्रवार को सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता बदलाव लाकर भाजपा को सबक सिखाएगी.

सैलजा ने कहा कि हरियाणा की सभी 9 सीटों पर पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी. हरियाणा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुमारी सैलजा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ एक प्रतिशत लोगों का ध्यान रखा है. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी के जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की हकीकत जनता के सामने आ जाएगी. सीएम चेहरा बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ये मात्र एक दिखावा है. बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने पर उन्होंने कहा कि दोनों एक ही हैं. जो भाजपा के खिलाफ बोलता है उसके खिलाफ ईडी लगा दी जाती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी का बड़ा कुनबा, सीएम की मौजूदगी में अशोक तंवर के समर्थकों ने थामा बीजेपी का दामन
ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का बीजेपी में शामिल होना नॉन जाट पॉलिटिक्स? जानिए कितनी मजबूत होगी भाजपा
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इतिहास में मात्र 6 महिला सांसद चुनी गई, कुमारी सैलजा के नाम सबसे ज्यादा लोकसभा चुनाव जीत का रिकॉर्ड

क्या सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी कुमारी सैलजा

सिरसा: पूर्व सांसद और हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से दुखी हो चुकी है, इसलिए वो इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है. कांग्रेस ही भाजपा को सत्ता से बाहर धकेल सकती है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन में 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसमें से 1 सीट पर आम आदमी पार्टी कुरुक्षेत्र से और बाकि 9 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. सभी 10 सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे और भाजपा के उम्मीदवारों को पराजित कर संसद में पहुंचेंगे.

खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने पर कुमारी सैलजा ने कहा कि वो हरियाणा में सिरसा या अंबाला सीट से चुनाव लड़ेंगी या नहीं इसका फैसला कांग्रेस पार्टी का हाई कमान करेगा. पार्टी जो फैसला करेगी वो उसके हिसाब से काम करेंगी. कुमारी सैलजा शुक्रवार को सिरसा में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद मीडिया से रूबरू हो रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता बदलाव लाकर भाजपा को सबक सिखाएगी.

सैलजा ने कहा कि हरियाणा की सभी 9 सीटों पर पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवार घोषित कर देगी. हरियाणा कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. कुमारी सैलजा ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सिर्फ एक प्रतिशत लोगों का ध्यान रखा है. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी के जीत के दावे पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की हकीकत जनता के सामने आ जाएगी. सीएम चेहरा बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ये मात्र एक दिखावा है. बीजेपी और जेजेपी गठबंधन टूटने पर उन्होंने कहा कि दोनों एक ही हैं. जो भाजपा के खिलाफ बोलता है उसके खिलाफ ईडी लगा दी जाती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी का बड़ा कुनबा, सीएम की मौजूदगी में अशोक तंवर के समर्थकों ने थामा बीजेपी का दामन
ये भी पढ़ें- अशोक तंवर का बीजेपी में शामिल होना नॉन जाट पॉलिटिक्स? जानिए कितनी मजबूत होगी भाजपा
ये भी पढ़ें- हरियाणा के इतिहास में मात्र 6 महिला सांसद चुनी गई, कुमारी सैलजा के नाम सबसे ज्यादा लोकसभा चुनाव जीत का रिकॉर्ड
Last Updated : Mar 30, 2024, 11:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.