ETV Bharat / state

कुमारी सैलजा का बीजेपी पर तंज, बोलीं- 'विनेश फोगाट के मामले में सरकारी सिस्टम हुआ है फेल, क्या कर रही थी साथ गई टीम' - Kumari Selja on Vinesh Phogat - KUMARI SELJA ON VINESH PHOGAT

Kumari Selja on Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को लेकर सियासत चरम पर है. हिसार पहुंची कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट वाले मामले में सरकार को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन बढ़ जाना सरकारी तंत्र की फेलियर है. वहीं, उन्होंने बीजेपी को कई मुद्दों पर घेरा है.

Kumari Selja on Vinesh Phogat
Kumari Selja on Vinesh Phogat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 11, 2024, 9:42 AM IST

हिसार: कांग्रेस महासचिव व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा हिसार पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने हांसी में पत्रकारों से बातचीत की और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ 10 सालों से केवल धोखा किया है. अब भी बीजेपी अपने जुमलेबाजी से बाज नहीं आ रही. बीजेपी ने सिवाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के कुछ नहीं किया है.

सरकारी सिस्टम फेल: वहीं, सैलजा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन बढ़ जाना सरकारी तंत्र की फेलियर है. खिलाड़ियों के साथ गई टीम क्या कर रही थी. उन्हें इसका पता नहीं चला. खिलाड़ियों पर राजनीति हो रही है. इसका उदहारण दिल्ली में भी देखा गया, जहां खिलाड़ियों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा. लेकिन फिर खिलाड़ियों को सड़कों पर घसीटा गया. जबकि सरकार को खिलाड़ियों की मांगों को मानना चाहिए था. क्योंकि खिलाड़ियों का काम प्रदर्शन करना नहीं है. उनको अभ्यास के लिए समय की जरुरत होती है.

बीजेपी पर जमकर बरसीं सैलजा: वहीं, सुबह गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलने के सरकार के फैसले पर कुमारी सैलजा ने कहा कि यह तो कांग्रेस का आजादी से पहले का ही नारा है. हम सभी जयहिंद आमतौर पर ही बोलते हैं. अब बीजेपी एक और जुमला लेकर आई है. राम मंदिर के निर्माण पर चुटकी लेते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि अभी से मंदिर टपकने लगा है. हांसी को जिला बनाने की मांग पर पूछे गए सवाल पर सैलजा ने कहा कि हांसी को पुलिस जिला बनाया गया. क्या उसके बाद अपराध कम हुआ, उल्टा अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बीजेपी जुमले ही कर सकती है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि क्या काला धन आया, क्या किसानों की आमदनी दोगुनी हुई? हांसी में विकास कार्य नहीं हुआ.

हिसार: कांग्रेस महासचिव व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा हिसार पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने हांसी में पत्रकारों से बातचीत की और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश की जनता के साथ 10 सालों से केवल धोखा किया है. अब भी बीजेपी अपने जुमलेबाजी से बाज नहीं आ रही. बीजेपी ने सिवाय भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के कुछ नहीं किया है.

सरकारी सिस्टम फेल: वहीं, सैलजा ने कहा कि पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट का 100 ग्राम वजन बढ़ जाना सरकारी तंत्र की फेलियर है. खिलाड़ियों के साथ गई टीम क्या कर रही थी. उन्हें इसका पता नहीं चला. खिलाड़ियों पर राजनीति हो रही है. इसका उदहारण दिल्ली में भी देखा गया, जहां खिलाड़ियों को अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा. लेकिन फिर खिलाड़ियों को सड़कों पर घसीटा गया. जबकि सरकार को खिलाड़ियों की मांगों को मानना चाहिए था. क्योंकि खिलाड़ियों का काम प्रदर्शन करना नहीं है. उनको अभ्यास के लिए समय की जरुरत होती है.

बीजेपी पर जमकर बरसीं सैलजा: वहीं, सुबह गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद बोलने के सरकार के फैसले पर कुमारी सैलजा ने कहा कि यह तो कांग्रेस का आजादी से पहले का ही नारा है. हम सभी जयहिंद आमतौर पर ही बोलते हैं. अब बीजेपी एक और जुमला लेकर आई है. राम मंदिर के निर्माण पर चुटकी लेते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि अभी से मंदिर टपकने लगा है. हांसी को जिला बनाने की मांग पर पूछे गए सवाल पर सैलजा ने कहा कि हांसी को पुलिस जिला बनाया गया. क्या उसके बाद अपराध कम हुआ, उल्टा अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. बीजेपी जुमले ही कर सकती है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि क्या काला धन आया, क्या किसानों की आमदनी दोगुनी हुई? हांसी में विकास कार्य नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट पर राजनीति का पारा हाई, जमकर हो रही सियासी बयानबाजी, आखिर क्या हैं मायने ? - Politics on Vinesh Phogat

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हरियाणा कांग्रेस स्ट्रेटजी कमेटी की बैठक, सुरजेवाला और शैलजा रहे गायब, सवाल पूछने पर भड़के दीपक बाबरिया - Congress Meeting in Delhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.