ETV Bharat / state

सैलजा का पीएम-सीएम योगी पर निशाना, बोलीं- 'असल मुद्दों से जनता को भटका रहे मोदी, यूपी में हो रहा योगी का विरोध तो सिरसा में क्या बांटकर जाएंगे' - Kumari Selja On PM Modi - KUMARI SELJA ON PM MODI

Kumari Selja On PM Modi: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार व वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं. शनिवार को सैलजा सिरसा के कालांवाली पहुंचीं थी. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को असल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. लोगों का भला करने का डीएनए बीजेपी में बिल्कुल नहीं है.

Kumari Selja On PM Modi
Kumari Selja On PM Modi (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 18, 2024, 7:10 PM IST

Kumari Selja On PM Modi (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. सूबे में सियासी उठापटक के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है. ऐसे में सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर हमला बोला है. दरअसल, शनिवार को कालांवाली पहुंचीं कुमारी सैलजा ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को असल मुद्दों से भटकाना चाह रहे हैं. वहीं, कुमारी सैलजा ने कहा कि लोग कांग्रेस के साथ हैं और इस बार हालात बदलना चाह रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ पर सैलजा का हमला: इस दौरान सैलजा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिरसा में रैली के सवाल पर भी तंज कसा और कहा कि यूपी में भी उनका विरोध हो रहा है. तो वह सिरसा में क्या बांट कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर वर्ग सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि नियम तो बीजेपी ने 75 साल पर स्टैंड रखा है. देखते हैं आगे क्या होता है.

देश का भला करना बीजेपी के डीएनए में नहीं: उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में जो कुछ हुआ, आगे नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देश का भला होना चाहिए और भला करने का डीएनए बीजेपी के पास बिल्कुल नहीं है. बीजेपी देश को धर्म के आधार पर बांट रही है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग को बीजेपी दबा रही है. लोकतंत्र में लोगों का आदर रखना चाहिए, लेकिन बीजेपी दमन की नीति अपना रही है. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले के बारे में कहा कि यह बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड मामले है. देखते हैं आगे जांच में क्या होता है.

ये भी पढ़ें: Live Updates - सोनीपत के गोहाना में पीएम मोदी का वार, कांग्रेस वाले बने पाकिस्तान के प्रवक्ता - PM Modi Rally in Sonipat

ये भी पढ़ें: धर्मबीर सांसद का कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'विपक्ष के पास नहीं कोई पीएम चेहरा, मोदी लहर से बड़े मार्जिन पर जीतेगी बीजेपी' - Dharmbir Singh on Congress

Kumari Selja On PM Modi (Etv Bharat)

सिरसा: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी जंग तेज हो गई है. सूबे में सियासी उठापटक के बीच वार-पलटवार का सिलसिला भी लगातार जारी है. ऐसे में सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर हमला बोला है. दरअसल, शनिवार को कालांवाली पहुंचीं कुमारी सैलजा ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को असल मुद्दों से भटकाना चाह रहे हैं. वहीं, कुमारी सैलजा ने कहा कि लोग कांग्रेस के साथ हैं और इस बार हालात बदलना चाह रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ पर सैलजा का हमला: इस दौरान सैलजा ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सिरसा में रैली के सवाल पर भी तंज कसा और कहा कि यूपी में भी उनका विरोध हो रहा है. तो वह सिरसा में क्या बांट कर जाएंगे. उन्होंने कहा कि हर वर्ग सरकार की दमनकारी नीतियों से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि नियम तो बीजेपी ने 75 साल पर स्टैंड रखा है. देखते हैं आगे क्या होता है.

देश का भला करना बीजेपी के डीएनए में नहीं: उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में जो कुछ हुआ, आगे नहीं होगा. उन्होंने कहा कि देश का भला होना चाहिए और भला करने का डीएनए बीजेपी के पास बिल्कुल नहीं है. बीजेपी देश को धर्म के आधार पर बांट रही है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग को बीजेपी दबा रही है. लोकतंत्र में लोगों का आदर रखना चाहिए, लेकिन बीजेपी दमन की नीति अपना रही है. वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के मामले के बारे में कहा कि यह बहुत ही कॉम्प्लिकेटेड मामले है. देखते हैं आगे जांच में क्या होता है.

ये भी पढ़ें: Live Updates - सोनीपत के गोहाना में पीएम मोदी का वार, कांग्रेस वाले बने पाकिस्तान के प्रवक्ता - PM Modi Rally in Sonipat

ये भी पढ़ें: धर्मबीर सांसद का कांग्रेस पर निशाना, बोले- 'विपक्ष के पास नहीं कोई पीएम चेहरा, मोदी लहर से बड़े मार्जिन पर जीतेगी बीजेपी' - Dharmbir Singh on Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.