अंबाला: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी-कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. ऐसे में अंबाला पहुंची सिरसा सांसद व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दस साल तक शासन किया. दस सालों में पीएम मोदी ने न जाने कैसे-कैसे वादे देश की जनता से किए. लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया गया. दस साल तक बीजेपी जो देशभक्ति दिखा रही थी, वो सब खोखलापन था. सैलजा ने कहा कि दस साल तक चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी की खोखली देशभक्ति को बड़े नजदीक से देखा और उनकी पोल खोल दी.
Kumari Selja I Live I Congress Sandesh Yatra I Ambala
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) July 27, 2024
https://t.co/FNywWAXI4R
बीजेपी ने तानाशाह की नीति अपनाई: वहीं, सैलजा ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में नारे लगाती थी की एनडीए 400 पार. पिछली बार तो बीजेपी को 303 मिल गए. लेकिन इस बार तो बहुतम भी नहीं मिला और 241 पर आकर ही रुक गए. अगर कांग्रेस को लोगों के बीच जाने का और थोड़ा सा वक्त मिल जाता तो बीजेपी 150 से भी नीचे आती. क्योंकि बीजेपी ने तानाशाह की नीति अपनाई.
एक ध्येय, एक अभिप्राय
— Kumari Selja (@Kumari_Selja) July 27, 2024
हरियाणा में सबको न्याय
अंबाला के अग्रसेन चौक में सहस्त्र पग एक पथ व लक्ष्य की ओर अग्रसर हो गए।
चौ. बीरेंद्र सिंह जी के साथ 'कांग्रेस संदेश यात्रा' के शुभारंभ पर जनता ने छतों, चारदीवारी और बालकनी से न्याय का उद्घोष कर दिया।#CongressSandeshYatra… pic.twitter.com/7qeKVjJFrN
'शंभू बॉर्डर बड़ा मुद्दा': वहीं, उन्होंने कहा कि सारे देश की नरजें हरियाणा पर टिकी हुई हैं. इस दौरान उन्होंने हरियाणा की जनता का आभार भी व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता का खूब आशीर्वाद मिल रहा है. इसके अलावा, सैलजा ने शंभू बॉर्डर का भी जिक्र किया और कहा कि सरकार ने 6 महीने से शंभू बॉर्डर को बंद किया है. ये एक बहुत बड़ा मुद्दा है. लोगों का आना-जाना, व्यापार, किसान, मजदूर सभी वर्ग इससे प्रभावित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ओबीसी वोट बैंक को साधने के लिए कांग्रेस का जातीय जनगणना का कार्ड, क्या है इसके सियासी मायने? - OBC factor in Haryana