छिन्दवाड़ा : कमलनाथ चुनाव क्यों हारे और राहुल गांधी को सड़कों पर क्यों आना पड़ा, यह बात मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कमलनाथ के सामने ही बता दी. इतना ही नहीं कवि डॉ. कुमार विश्वास ने अपने अंदाज में ये भी बता दिया कि क्यों कमलनाथ को हार का मुंह देखना पड़ा. कुमार विश्वास ने कहा कि कमलनाथ भावुक नेता हैं और वे अपने कार्यकर्ताओं की वजह से चुनाव हारे.
मजाकिया अंदाज में बताई हार की वजह
कुमार विश्वास ने कमलनाथ के जन्मदिन पर कवि सम्मेलन में लोगों को गुदगुदाते हुए कहा, '' जब मैं कुछ देर पहले आया था तो मंच के सामने भीड़ नहीं थी लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता और आयोजक आनंद बक्शी ने कमलनाथ की तरफ तीन बार देखते हुए कहा कि थोड़ी देर में सब भर जाएगा और यही कमलनाथ के साथ चुनाव में हुआ. वे बड़े भावुक नेता हैं, बूथ में भी लोग कहते रहे कि सब अपना है, सब अपना है. हम चुनाव जीतेंगे लेकिन पता चला कि वह रात में ही किसी और का हो गया और दूसरे दिन कांग्रेस का बूथ खाली.
'दिग्विजय सिंह के कारण राहुल गांधी सड़कों पर आए'
कुमार विश्वास ने राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह पर भी चुटकी लेते हुए कहा, '' बातों को अगर अलग-अलग तरीके से कहा जाए तो उसके मायने भी अलग निकलते हैं. कुछ ऐसा ही इंदौर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में कार्यक्रम के दौरान हुआ. वहां बैठे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को देखकर कॉलेज के चेयरमैन साहब ने कहा कि दिग्विजय सिंह जी सामने बैठे हैं और ये ही राहुल गांधी जी की पैदल यात्रा के संयोजक हैं. मैंने इस बात को पलट कर कह दिया कि आज जो राहुल गांधी सड़क पर हैं उसके पीछे दिग्विजय सिंह हैं.''
इवेंट में माहिर है बीजेपी, कांग्रेस को सीखने की जरूरत
कवि कुमार विश्वास ने भाजपा पर भी चुटकियां लीं उन्होंने कहा, '' भाजपा इवेंट में मास्टर है. जो चीज नहीं भी होती है तो उसको इतनी बेहतर तरीके से परोसती है कि जनता उसी पर भरोसा कर ले.'' डॉ. विश्वास ने मध्य प्रदेश में लाए गए नामीबिया के चीतों का उदाहरण देते हुए कहा, '' 100 करोड़ से ज्यादा आबादी वाले देश में मात्र 8 चीते लाए थे लेकिन 2 महीने पहले से ऐसा इवेंट बनाया गया मानो सब कुछ चीता ही है और जब उन्होंने मुंह खोला तो बिल्ली जैसी आवाज निकली.''
मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों द्वारा कमलनाथ का साथ छोड़ने पर भी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, '' भाजपा ने कहा कि कांग्रेस में अगर आप सही सेवा नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे साथ आ जाइए हम मिलकर सेवा करेंगे और कमलनाथ सामने नाचने वाले लोगों को देखते रहे और पीछे से उनके 24 विधायक उन्हें चकमा देकर निकल गए.''