ETV Bharat / state

कुल्लू में बाल-बाल बचे यात्री, एक जगह सड़क से फिसली जीप, दूसरी जगह खाई में लटकी बस - गुलाबा में बर्फबारी

Kullu Road Accident: कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ हादसों का दौर भी शुरू हो गया है. गुलाबा में बर्फबारी के बीच एक गाड़ी अचानक सड़क से फिसल कर नीचे जा गिरी. वहीं, मणिकर्ण घाटी के बर्षेणी में एक सैलानियों की बस अचानक सड़क और खाई के बीच में लटक गई. इन दोनों जगहों पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया है.

Kullu Road Accident
Kullu Road Accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 27, 2024, 12:26 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 1:23 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी होने से जहां इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. वहीं, बर्फबारी होने से हादसे भी होने लगे हैं. इस दौरान हल्की सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. ऐसा ही कुछ मनाली के गुलाबा में देखने को मिला, जब एक गाड़ी सड़क से खाई की ओर फिसल गई. हालांकि गनीमत रही की इस दौरान गाड़ी सवार लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के बर्षेणी में भी सैलानियों की बस खाई में गिरने से बच गई. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय गुलाबा में जब बर्फबारी हो रही थी तो इस दौरान एक गाड़ी मनाली की ओर आ रही थी. जिसमें 7 लोग सवार थे. इस दौरान अचानक मोड काटते समय बर्फ के कारण गाड़ी सड़क पर फिसल गई और सड़क से नीचे जा गिरी. गाड़ी के गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और गाड़ी में बैठे सभी लोगों को बाहर निकला. गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी लोग सुरक्षित हैं.

Kullu Road Accident
गुलाबा में बर्फ में फिसली गाड़ी

वहीं, दूसरे मामले में मणिकर्ण घाटी के बर्षेणी में जब ड्राइवर बस को मोड रहा था तो अचानक बस अनियंत्रित हो गई और उसके टायर सड़क से बाहर की ओर लटक गए. जिस कारण बस वहीं पर फंस गई, वरना वह नीचे खाई में गिर सकती थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते टला. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस को बाहर निकला गया और सैलानियों को सुरक्षित वहां से रवाना कर दिया गया.

स्थानीय निवासी किशन ठाकुर व हरीश कुमार ने बताया कि बर्षेणी में प्राकृतिक आपदा के बाद सड़क की हालत काफी खराब है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क की हालत सुधारी जाए, ताकि किसी भी प्रकार के सड़क हादसे से बचा जा सके.

ये भी पढे़ं: लाहौल स्पीति में बर्फबारी, हिमाचल में हिमपात से राहत

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी होने से जहां इसकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं. वहीं, बर्फबारी होने से हादसे भी होने लगे हैं. इस दौरान हल्की सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है. ऐसा ही कुछ मनाली के गुलाबा में देखने को मिला, जब एक गाड़ी सड़क से खाई की ओर फिसल गई. हालांकि गनीमत रही की इस दौरान गाड़ी सवार लोगों में से किसी को भी चोट नहीं आई. इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के बर्षेणी में भी सैलानियों की बस खाई में गिरने से बच गई. वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम के समय गुलाबा में जब बर्फबारी हो रही थी तो इस दौरान एक गाड़ी मनाली की ओर आ रही थी. जिसमें 7 लोग सवार थे. इस दौरान अचानक मोड काटते समय बर्फ के कारण गाड़ी सड़क पर फिसल गई और सड़क से नीचे जा गिरी. गाड़ी के गिरने का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और गाड़ी में बैठे सभी लोगों को बाहर निकला. गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी लोग सुरक्षित हैं.

Kullu Road Accident
गुलाबा में बर्फ में फिसली गाड़ी

वहीं, दूसरे मामले में मणिकर्ण घाटी के बर्षेणी में जब ड्राइवर बस को मोड रहा था तो अचानक बस अनियंत्रित हो गई और उसके टायर सड़क से बाहर की ओर लटक गए. जिस कारण बस वहीं पर फंस गई, वरना वह नीचे खाई में गिर सकती थी. ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते टला. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस को बाहर निकला गया और सैलानियों को सुरक्षित वहां से रवाना कर दिया गया.

स्थानीय निवासी किशन ठाकुर व हरीश कुमार ने बताया कि बर्षेणी में प्राकृतिक आपदा के बाद सड़क की हालत काफी खराब है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क की हालत सुधारी जाए, ताकि किसी भी प्रकार के सड़क हादसे से बचा जा सके.

ये भी पढे़ं: लाहौल स्पीति में बर्फबारी, हिमाचल में हिमपात से राहत

Last Updated : Jan 27, 2024, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.