कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के घियागी में एक निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बस में सवार पांच बच्चों को चोटें आई हैं. जिनमें दो बच्चों को बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद अब कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. बंजार पुलिस की टीम ने भी मामला दर्ज कर लिया है और बस दुर्घटना के कारणों की भी जांच शुरू कर दी गई है.
बाल-बाल बची बच्चों की जान
बंजार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निजी स्कूल की बस (नंबर HP 29 B 4108) स्कूल के बच्चों को लेकर जब घियागी से बंजार की ओर आ रही थी, तो इस दौरान बस अनियंत्रित हो गई और बस सड़क किनारे खड़ी एक कार को टक्कर मारते हुए खाई में जा गिरी. गनीमत रही कि बस खाई में गिरते समय एक पेड़ से टकरा गई और बस पलटने से बच गई. वरना कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर समेत बस में सवार पांचों बच्चों को भी बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को इलाज के लिए बंजार अस्पताल पहुंचाया और बंजार पुलिस को हादसे की सूचना दी. हादसे में बस में ड्राइवर के अलावा बस में सवार छात्र पुष्पेंद्र ठाकुर, दुशाला, युवन कंडवाल, सानवी और गायत्री घायल हुए हैं. दुशाला व युवन कंडवाल को बंजार अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
"निजी स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बंजार पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है. दुर्घटना किन कारणों के चलते हुई. इसकी छानबीन की जा रही है. दुर्घटना में घायल सभी बच्चों की हालत बेहतर है." - शेर सिंह, डीएसपी बंजार
ये भी पढ़ें: शिमला के ठियोग में 400 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत, 3 गंभीर रूप से घायल