कुल्लू: जिला कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में हाल ही में भारी बर्फबारी हुई है. बर्फ के चलते यहां सड़कों पर फिसलन भी बढ़ गई है. ऐसे में उपमंडल बंजार के सोझा में एक सड़क हादसा सामने आया. जब बीती रात के समय सोझा में एक कार बर्फ पर फिसल गई. इस सड़क दुर्घटना में तीन सैलानी घायल हुए हैं. तीनों सैलानियों को पहले बंजार अस्पताल में एडमिट किया गया. जहां से एक घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल रेफर किया गया है.
बंजार पुलिस की टीम ने भी सड़क दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. बंजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये तीनों सैलानी अपनी कार में सोझा से नीचे बंजार की ओर आ रहे थे. इस दौरान सड़क पर बर्फ जमा होने के चलते कार अचानक फिसल गई. जिससे इस दुर्घटना में तीनों कार सवार घायल हो गए.
वहीं, हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने तीनों घायलों को कार से बाहर निकाला और उसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को बंजार अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. उत्तर प्रदेश के रहने वाले 29 वर्षीय, ऋषभ मिश्रा को गंभीर हालत में बंजार से कुल्लू रेफर किया गया है. हालांकि अन्य दो पर्यटक आकाश गर्ग (28 वर्ष) और आरुषि (28 वर्ष) का बंजार अस्पताल में ही इलाज जारी है. ये दोनों राजस्थान के रहने वाले हैं और इनकी हालत बेहतर बताई जा रही है.
"बंजार के सोझा में बर्फ के कारण सड़क से एक कार फिसल गई. कार सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. एक को बंजार से कुल्लू अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटना में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है." - शेर सिंह, डीएसपी बंजार