कुल्लू: हिमाचल प्रदेश कुल्लू जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां पर एक निजी बस खाई में गिर गई है और बस के परखच्चे उड़ गए. कुल्लू के आनी में यह दुर्घटना पेश आई है. आनी के शकेलहड़ के पास आज सुबह के समय ये हादसा हुआ है. हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक बस में 42 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.
कुल्लू जिले के आनी उपमंडल के शकेलहड़ के पास श्वाड-नगान सड़क पर ये निजी बस खाई में गिरी है. शुरुआती जानकारी में पता चला है कि बस में 42 लोग सवार थे. ये बस करसोग से आनी आ रही थी, लेकिन बीच में आनी के साथ लगते शकेलड़ के पास निजी बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है और साथ ही पुलिस प्रशासन की टीमें भी मौके पर पहुंची है.
डीएसपी आनी चंद्रशेखर ने बताया, "पुलिस की टीम मौके कर पहुंच गई हैं और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया जा रहा है. हादसे में तीन व्यक्ति की मौत हो गई है."
कुल्लू जिले के अनी उपमंडल में एक निजी बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की असमय मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) December 10, 2024
हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वह…
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है. अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सीएम ने लिखा, "कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में एक निजी बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की असमय मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है."