कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते पलचान नाले में एक बार फिर से बाढ़ आ गई है. जिसके चलते नाले का पानी पलचान पुल के ऊपर से बह रहा है. ऐसे मनाली लेह सड़क मार्ग एक बार फिर गाड़ियों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. पुल पर गाड़ियों की आवाजाही बंद होने से दोनों और लंबा जाम लग गया है.
भारी बारिश से बढ़ा नदी-नालों का जलस्तर
मनाली लेह मार्ग के बाधित होते ही बीआरओ की मशीनरी भी मौके पर तैनात कर दी गई है. जैसे ही नाले का जलस्तर कम होता है. उसके बाद सड़क मार्ग को बहाल करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. बीती रात के समय जिला कुल्लू के ऊपरी इलाकों में भारी बारिश हुई है. जिसके चलते अब नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है.
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी आग्रह किया है कि वह नदी नाले किनारे का रुख न करें. बीती रात के समय अचानक पलचान नाले का जलस्तर बढ़ गया और नाले के ऊपर पानी का बहाव शुरू हो गया. ऐसे में प्रशासन के द्वारा फिलहाल मनाली लेह सड़क मार्ग को बंद कर दिया गया है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर बाद पानी का जलस्तर कम होने पर इस सड़क मार्ग को गाड़ियों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा.
बीते दिनों भी फटा था बादल
गौरतलब है कि बीते दिनों ही बादल फटने के चलते यहां पर चार मकान बह गए थे. ऐसे में अभी भी ब्यास नदी पलचान गांव के लिए खतरा बनी हुई है. फ्लैश फ्लड के चलते पहले भी मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया था, जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.
"पलचान के बाद फिर से बाढ़ आई है. फिलहाल मनाली लेह सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. प्रशासन की टीम भी मौके पर तैनात कर दी गई है."- तोरुल एस रवीश, डीसी कुल्लू
ये भी पढ़ें: मानसून सीजन में हिमाचल में अब तक 56 लोगों की गई जान, ₹410 करोड़ की संपत्ति को नुकसान