कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद प्रदेश में अवैध नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कुल्लू जिले का है. कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हेरोइन और नकदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और अब दोनों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.
जिला कुल्लू में नशा तस्कर पर पुलिस की सख्ती जारी है. लेकिन उसके बाद भी नशा तस्करी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस की टीम द्वारा रोजाना गश्त की जा रही है. पुलिस नशा तस्करी से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस की टीम ने हेरोइन और कैश के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया. अब दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना भुंतर की टीम ने यातायात चेकिंग के दौरान पारला भुंतर में होटल रॉयल मैन्शन के पास एक गाड़ी (HP 34D 8421) को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी सवार शिवा शर्मा (39 वर्ष) और अमरजोत सिंह (39 वर्ष) की तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 7.39 ग्राम हेरोइन और 12,500 कैश मिला.
आरोपियों में शिवा शर्मा पारला भुंतर का रहने वाला है और दूसरा आरोपी अमरजोत सिंह प्रताप नगर संगरूर पंजाब का निवासी है. पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 25, 29 में केस दर्ज कर लिया है.
एसपी कुल्लू डॉ गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "पुलिस टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नशे के कारोबार में कौन-कौन से लोग उनके साथ जुड़े हुए हैं".
ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामला: शिमला की जिला अदालत ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की अपील, तोड़नी होगी मस्जिद के तीन अवैध मंजिलें