कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अवैध नशे का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती है और आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाती है, इसके बावजूद नशा तस्करी के मामले नहीं थमन रहे हैं. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस की टीम ने चरस के साथ-साथ अवैध रूप से बेची जा रही शराब भी बरामद की है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम ने मणिकर्ण घाटी के गोज में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान वर्षेनी का रहने वाला दीपक बहादुर वहां से गुजरा. पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हुआ तो उसकी तलाशी ली गई. इस दौरान उसके कब्जे से 506 ग्राम चरस बरामद हुआ. कुल्लू पुलिस ने चरस अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर किया है.आरोपी को अब अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.
वहीं, आबकारी अधिनियम के तहत भी कुल्लू पुलिस की टीम ने तीन मामले दर्ज किया है. पहले मामले में उन्हें सूचना मिली की शांगरी बाग में एक महिला अवैध रूप से अपने ढाबे में शराब बेचने का कारोबार कर रही है. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब और 5 लीटर लाहन बरामद की गई. दूसरे मामले में त्रेहन चौक में पिपलागे के रहने वाले लक्ष्मण के कब्जे से सात बोतल शराब बरामद की गई. वहीं, तीसरे मामले में हाथी थान में राकेश कुमार के कब्ज से 7 लीटर अवैध शराब बरामद की गई.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्र कार्तिकेय ने बताया जिला कुल्लू में नशा के कारोबार पर कुल्लू पुलिस द्वारा कारवाई की जा रही है. आरोपियों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ताकि जिला कुल्लू को नशा मुक्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें: नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी का मिला शव, पुलिस ने सुकेती खड्ड से रेस्क्यू की लाश