कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद तस्कर अवैध नशे का कारोबार कर रहे हैं. हालांकि, समय-समय पर पुलिस इन तस्करों को गिरफ्तार करती रहती है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस टीम ने हेरोइन तस्करी के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के खिलाफ मनाली थाना में भी आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
भुंतर पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यहां पर एक होटल में कुछ लोग ठहरे हुए हैं और वह हेरोइन का कारोबार कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान कमरा नंबर 204 से राहुल (32 वर्ष), विशाल (21 वर्ष), अमृतपाल सिंह (29 वर्ष) और रवि (31 वर्ष) से 45 ग्राम हेरोइन बरामद की है. इनमें राहुल, विशाल और अमृतपाल अमृतसर, पंजाब के रहने वाले है. वहीं, रवि जिला कुल्लू का निवासी है.
वही, दूसरे मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने आलू ग्राउंड के पास गश्त के दौरान एक कार (HP 66- 8433) की चेकिंग की. इस दौरान कार सवार रोशन लाल के कब्जे से पुलिस ने 110 लीटर अवैध शराब बरामद की. वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस थाना कुल्लू क्षेत्र के पुलिस चौकी मणिकर्ण की टीम ने सूचना के आधार पर टाहुक गांव में एक चाय-मोमोज की दुकान की तलाशी. इस दौरान पुलिस ने दुकान से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की. इस मामले में एक महिला के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया.
एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन ने कहा, "पुलिस टीम इन सभी मामलों की छानबीन कर रही है".
ये भी पढ़ें: बिलासपुर पुलिस ने चिट्टे के साथ 5 लोगों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में एक लड़की भी शामिल