कुल्लू: जिला कुल्लू में उपमंडल मनाली के गांव जगतसुख में आज सुबह अचानक पहाड़ी से लैंडस्लाइड हुआ. जिसके चलते गांव में एक अढ़ाई मंजिला मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. लैंडस्लाइड के कारण घर के अंदर बंधी हुई एक गाय और 18 कुत्ते मलबे में दबने से मारे गए. वहीं, इस लैंडस्लाइड के दौरान घर के अंदर मौजूद पति-पत्नी इस हादसे में बाल-बाल बचे.
पड़ोसियों की मदद से निकले बाहर
जब लैंडस्लाइड हुआ तो पति-पत्नी अपने घर पर सो रहे थे. भूस्खलन होते ही पति-पत्नी ने फोन कर अपने पड़ोसियों को बुलाया और उनकी मदद से वह घर से बाहर निकले. वहीं, स्थानीय निवासी नवदीप सिंह ने बताया कि उनकी बेटी गायत्री ने जगतसुख के नागनी नाले में एक अढ़ाई मंजिला मकान किराए पर लिया था. गायत्री यहां पर एनजीओ समेत जानवरों का रेस्क्यू सेंटर चलाती है.
सेब के 20 पेड़ क्षतिग्रस्त
नवदीप सिंह ने बताया कि वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ जगतसुख के इसी घर में रहते हैं. उनके साथ एक गाय व 24 कुत्ते भी इसी मकान में रहते हैं. जब वे लोग सोए हुए थे, तो जोरदार धमाका हुआ. पहले उन्हें लगा की शायद भूकंप आया है, लेकिन जब उन्होंने उठकर देखा तो पहाड़ी से हुए लैंडस्लाइड का मलबा घर में आ गया है और पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है. उन्होंने बताया कि उनकी एक गाय और 18 कुत्ते मलबे में दब गए हैं. जिससे उनकी मौत हो गई है. इसके अलावा घर का सारा सामान भी मलबे में दब गया है. वहीं, भारी लैंडस्लाइड होने के चलते भनारा गांव के इंद्रदेव बगीचे में मलबा पहुंच गया. जिससे वहां पर सेब के 20 पेड़ क्षतिग्रस्त हुए हैं.
एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि लैंडस्लाइड से गाय व पालतू कुत्ते मलबे में दबे हैं. राजस्व विभाग नुकसान का आकलन कर रहा है. मनाली पुलिस की टीम भी मौके पर है और जल्द ही प्रभावितों को राहत राशि दी जाएगी.