ETV Bharat / state

राजस्थान कांग्रेस की आ गई तीसरी लिस्ट, श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा ठोकेंगे ताल - Candidate from Sriganganagar - CANDIDATE FROM SRIGANGANAGAR

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी बनाया है. पिछले कई दिनों से श्रीगंगानगर लोकसभा सीट गठबंधन के चलते माकपा को देने की चर्चाएं चल रही थी. गुरुवार को सभी चर्चाओं पर विराम लग गया और कांग्रेस ने कुलदीप इंदौरा को मैदान में उतारा है.

श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा ठोकेंगे ताल
श्रीगंगानगर से कुलदीप इंदौरा ठोकेंगे ताल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 22, 2024, 7:05 AM IST

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, जबकि सीकर सीट गठबंधन के तहत सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी बनाया है. पिछले कई दिनों से श्रीगंगानगर लोकसभा सीट गठबंधन के चलते माकपा को देने की चर्चाएं चल रही थी. वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को भी इस सीट से उतारने की चर्चाएं भी सियासी गलियारों में जोरों पर थी. गुरुवार को सभी चर्चाओं पर विराम लगा और कांग्रेस ने कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी बना दिया.

राजनीती का है लंबा अनुभव: कुलदीप इंदौरा मूलतः अनूपगढ़ जिले के निवासी है लेकिन फिलहाल श्रीगंगानगर में निवास कर रहे हैं. कुलदीप इंदौरा को राजनीति का काफी लम्बा अनुभव है. इंदोरा वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं. इसके साथ-साथ श्रीगंगानगर जिला प्रमुख भी हैं. कुलदीप इंदौरा उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के प्रभारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. कुलदीप इंदौरा के पिता और पत्नी भी राजनीति में महत्त्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. इंदोरा के पिता हीरालाल इंदौरा पूर्व में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं वहीं पत्नी सीमा इंदोरा अनूपगढ़ नगरपालिका की चेयरमैन रह चुकी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा अनूपगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन जीत नहीं पाए.

पढ़ें: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 5 सीटों के प्रत्याशियों का किया ऐलान, यहां देखिए किसे मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

कांग्रेस का विधानसभा में प्रदर्शन रहा अच्छा : श्रीगंगानगर जिले में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा ऐसे में कांग्रेस इसका फायदा उठाना चाहेगी. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद हुए करणपुर सीट पर चुनाव में भी भाजपा को हराकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वहीं एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू हो गया है जिसको लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ता काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अनूपगढ़ को जिला बनाने में भी कुलदीप इंदौरा की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई थी. अभी तक भाजपा की टिकट घोषित नहीं हुई है देखना होगा की भाजपा मैदान में किसे उतारती है.

श्रीगंगानगर. लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस ने राजस्थान की पांच सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, जबकि सीकर सीट गठबंधन के तहत सीपीआई-एम के लिए छोड़ी गई है. कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी बनाया है. पिछले कई दिनों से श्रीगंगानगर लोकसभा सीट गठबंधन के चलते माकपा को देने की चर्चाएं चल रही थी. वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को भी इस सीट से उतारने की चर्चाएं भी सियासी गलियारों में जोरों पर थी. गुरुवार को सभी चर्चाओं पर विराम लगा और कांग्रेस ने कुलदीप इंदौरा को प्रत्याशी बना दिया.

राजनीती का है लंबा अनुभव: कुलदीप इंदौरा मूलतः अनूपगढ़ जिले के निवासी है लेकिन फिलहाल श्रीगंगानगर में निवास कर रहे हैं. कुलदीप इंदौरा को राजनीति का काफी लम्बा अनुभव है. इंदोरा वर्तमान में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैं. इसके साथ-साथ श्रीगंगानगर जिला प्रमुख भी हैं. कुलदीप इंदौरा उत्तराखंड और मध्यप्रदेश के प्रभारी के रूप में भी कार्य कर चुके हैं. कुलदीप इंदौरा के पिता और पत्नी भी राजनीति में महत्त्वपूर्ण पदों पर रह चुकी हैं. इंदोरा के पिता हीरालाल इंदौरा पूर्व में राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं वहीं पत्नी सीमा इंदोरा अनूपगढ़ नगरपालिका की चेयरमैन रह चुकी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप इंदौरा अनूपगढ़ विधानसभा से दो बार विधायक का चुनाव भी लड़ चुके हैं लेकिन जीत नहीं पाए.

पढ़ें: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट में 5 सीटों के प्रत्याशियों का किया ऐलान, यहां देखिए किसे मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

कांग्रेस का विधानसभा में प्रदर्शन रहा अच्छा : श्रीगंगानगर जिले में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा ऐसे में कांग्रेस इसका फायदा उठाना चाहेगी. वहीं विधानसभा चुनाव के बाद हुए करणपुर सीट पर चुनाव में भी भाजपा को हराकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. वहीं एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू हो गया है जिसको लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ता काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. अनूपगढ़ को जिला बनाने में भी कुलदीप इंदौरा की महत्वपूर्ण भूमिका सामने आई थी. अभी तक भाजपा की टिकट घोषित नहीं हुई है देखना होगा की भाजपा मैदान में किसे उतारती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.