ETV Bharat / state

कुचामनसिटी में लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारियों से मांगी थी रंगदारी, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार - ACCUSED ARRESTED IN THREATENING

कुचामनसिटी में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर व्यापारियों को धमका कर रंगदारी मांगने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Accused Arrested in Threatening
रंगदारी मांगने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 1:12 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 4:04 PM IST

कुचामनसिटी: पुलिस ने गुजरात की सूरत पुलिस की सहायता से यहां शहर के व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकाने और रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य बताकर धमकाते थे. कुचामनसिटी के एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि मामला 29 से 30 नवंबर के बीच का है.

शहर के चार पांच व्यापारियों के पास व्हाट्सएप नंबरों से धमकी भरा कॉल आया. साथ में वॉयस मैसेज भी भेजे. आरोपियों ने खुद को रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 2 करोड़ रुपए की मांग की. साथ ही धमकी दी कि यदि एक दो दिन के भीतर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. गोदारा के नाम से कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि यदि आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में लॉरेंस गैंग के शूटर्स की सक्रियता का इनपुट, फलौदी से 7 बदमाश दबोचे, यहां भी छापेमारी

पुलिस से बच निकले आरोपी: दो तीन व्यापारियों ने कुचामनसिटी थाना पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच पुलिस को आरोपियों के कुचामन में ही छिपे होने का इनपुट मिला. पुलिस ने एक घर में दबिश दी. उसे तीन तरफ से घेर लिया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर निकल गए. इस दौरान एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद समेत थानाधिकारी जगदीश पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया. जांच के दौरान पता चला कि दो स्थानीय निवासी सफीक़ खान और सरफराज खान ने गैंग की मदद की थी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी सूरत होते हुए मुंबई की ओर जा रहे हैं. इस पर सूरत और मुंबई आदि की पुलिस को इसकी सूचना दी. यहां से एसओजी के अधिकारियों ने भी आरोपियों का पीछा करना शुरू किया.

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी कर पकड़ा: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खारिया ने बताया कि पुलिस को पता चला कि ये लोग मुंबई की ओर जा रहे है. इस पर सूरत रूरल की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी की इस दौरान जयपुर नंबर की एक कार को रोका. उसमें चार लोग थे. प्रारंभिक पूछताछ के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन्हें किया गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुचामन सिटी के खान मोहल्ला निवासी सफीक़खान (58), सरफ़राज़ खान उर्फ़ विक्की खान(39), सोयैब खान (30) और रहीम खान पठान (30) के रूप में हुई. सूरत पुलिस ने सभी आरोपियों को कुचामनसिटी पुलिस को सौंप दिया. अब उनसे आगे पूछताछ की जा रही है.

कुचामनसिटी: पुलिस ने गुजरात की सूरत पुलिस की सहायता से यहां शहर के व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकाने और रंगदारी मांगने के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य बताकर धमकाते थे. कुचामनसिटी के एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया ने बताया कि मामला 29 से 30 नवंबर के बीच का है.

शहर के चार पांच व्यापारियों के पास व्हाट्सएप नंबरों से धमकी भरा कॉल आया. साथ में वॉयस मैसेज भी भेजे. आरोपियों ने खुद को रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और 2 करोड़ रुपए की मांग की. साथ ही धमकी दी कि यदि एक दो दिन के भीतर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उनकी जान को खतरा हो सकता है. गोदारा के नाम से कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि यदि आप हमारा सपोर्ट करोगे, तो हम भी आपका सपोर्ट करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान में लॉरेंस गैंग के शूटर्स की सक्रियता का इनपुट, फलौदी से 7 बदमाश दबोचे, यहां भी छापेमारी

पुलिस से बच निकले आरोपी: दो तीन व्यापारियों ने कुचामनसिटी थाना पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस बीच पुलिस को आरोपियों के कुचामन में ही छिपे होने का इनपुट मिला. पुलिस ने एक घर में दबिश दी. उसे तीन तरफ से घेर लिया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर निकल गए. इस दौरान एडिशनल एसपी नेमीचंद खारिया, पुलिस उपाधीक्षक अरविंद समेत थानाधिकारी जगदीश पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे. इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया. जांच के दौरान पता चला कि दो स्थानीय निवासी सफीक़ खान और सरफराज खान ने गैंग की मदद की थी. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि आरोपी सूरत होते हुए मुंबई की ओर जा रहे हैं. इस पर सूरत और मुंबई आदि की पुलिस को इसकी सूचना दी. यहां से एसओजी के अधिकारियों ने भी आरोपियों का पीछा करना शुरू किया.

राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी कर पकड़ा: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खारिया ने बताया कि पुलिस को पता चला कि ये लोग मुंबई की ओर जा रहे है. इस पर सूरत रूरल की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी की इस दौरान जयपुर नंबर की एक कार को रोका. उसमें चार लोग थे. प्रारंभिक पूछताछ के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.

इन्हें किया गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कुचामन सिटी के खान मोहल्ला निवासी सफीक़खान (58), सरफ़राज़ खान उर्फ़ विक्की खान(39), सोयैब खान (30) और रहीम खान पठान (30) के रूप में हुई. सूरत पुलिस ने सभी आरोपियों को कुचामनसिटी पुलिस को सौंप दिया. अब उनसे आगे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Dec 7, 2024, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.