ETV Bharat / state

कॉर्बेट में कोटा पर्यटन जोन का शुभारंभ, जंगल सफारी के साथ मिलेंगी कई खास एक्टिविटी - Corbett Kota Tourism Zone - CORBETT KOTA TOURISM ZONE

New tourism zone in Corbett, Corbett Kota Tourism Zone रामनगर वन प्रभाग में एक नया पर्यटन जोन खुल गया है. इस इस जोन का नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है. कोटा पर्यटन जोन में जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं. इसके साथ ही कई वन्य जीवों का दीदार भी यहां आसानी से हो जाएगा.

Etv Bharat
कॉर्बेट में कोटा पर्यटन जोन का शुभारंभ
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 3:27 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के सीताबनी पर्यटन जोन के बाद एक और नया पर्यटन जोन खोला गया है. जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है. इस पर्यटन जोन के खुलने से कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों का दबाव कम होगा. नया जोन खुलने से कॉर्बेट पार्क में फुल हो चुके स्लॉट के कारण पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. कोटा पर्यटन जोन में पर्यटक सफारी, जंगल और जैव विविधता का लुत्फ उठा सकेंगे.

बता दें एक हफ्ते पहले रामनगर वन प्रभाग ने कोटा रेंज में पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र से 26 किलोमीटर ट्रैक का एक नया पर्यटन जोन का शुभारंभ किया है. जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है. इस जोन में 26 किलोमीटर जंगल के अंदर पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं. 26 किलोमीटर का पूरा एरिया घनघोर जंगल के बीच है. 26 किलोमीटर का ट्रैक जिप्सी में बैठकर पर्यटक पूरा करेंगे.

बता दें आचार संहिता लगने की वजह से एक हफ्ते पूर्व सूक्ष्म तरीके से इस नए जोन को खोला गया. इस जोन में पर्यटकों को जंगल के राजा टाइगर व लेपर्ड आदि वन्यजीवों के दीदार भी हो रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया इस जोन में वॉटर बॉडीज भी बनाई गई हैं. जिसमें वन्य जीव गर्मी से बचने के लिए, प्यास बुझाने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा इस जोन में अभी बहुत से काम होने बाकी हैं.

पढे़ं- पाखरो केस: हरक सिंह रावत बोले-अगर CBI मेरे पास आई, तो कई लोगों के लिए काला दिन होगा साबित - Pakhro Range Tiger Safari Scam

रामनगर: कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के सीताबनी पर्यटन जोन के बाद एक और नया पर्यटन जोन खोला गया है. जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है. इस पर्यटन जोन के खुलने से कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों का दबाव कम होगा. नया जोन खुलने से कॉर्बेट पार्क में फुल हो चुके स्लॉट के कारण पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. कोटा पर्यटन जोन में पर्यटक सफारी, जंगल और जैव विविधता का लुत्फ उठा सकेंगे.

बता दें एक हफ्ते पहले रामनगर वन प्रभाग ने कोटा रेंज में पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र से 26 किलोमीटर ट्रैक का एक नया पर्यटन जोन का शुभारंभ किया है. जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है. इस जोन में 26 किलोमीटर जंगल के अंदर पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं. 26 किलोमीटर का पूरा एरिया घनघोर जंगल के बीच है. 26 किलोमीटर का ट्रैक जिप्सी में बैठकर पर्यटक पूरा करेंगे.

बता दें आचार संहिता लगने की वजह से एक हफ्ते पूर्व सूक्ष्म तरीके से इस नए जोन को खोला गया. इस जोन में पर्यटकों को जंगल के राजा टाइगर व लेपर्ड आदि वन्यजीवों के दीदार भी हो रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया इस जोन में वॉटर बॉडीज भी बनाई गई हैं. जिसमें वन्य जीव गर्मी से बचने के लिए, प्यास बुझाने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा इस जोन में अभी बहुत से काम होने बाकी हैं.

पढे़ं- पाखरो केस: हरक सिंह रावत बोले-अगर CBI मेरे पास आई, तो कई लोगों के लिए काला दिन होगा साबित - Pakhro Range Tiger Safari Scam

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.