रामनगर: कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभाग के सीताबनी पर्यटन जोन के बाद एक और नया पर्यटन जोन खोला गया है. जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है. इस पर्यटन जोन के खुलने से कॉर्बेट पार्क में आने वाले पर्यटकों का दबाव कम होगा. नया जोन खुलने से कॉर्बेट पार्क में फुल हो चुके स्लॉट के कारण पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. कोटा पर्यटन जोन में पर्यटक सफारी, जंगल और जैव विविधता का लुत्फ उठा सकेंगे.
बता दें एक हफ्ते पहले रामनगर वन प्रभाग ने कोटा रेंज में पड़ने वाले भंडारपानी क्षेत्र से 26 किलोमीटर ट्रैक का एक नया पर्यटन जोन का शुभारंभ किया है. जिसका नाम कोटा पर्यटन जोन रखा गया है. इस जोन में 26 किलोमीटर जंगल के अंदर पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं. 26 किलोमीटर का पूरा एरिया घनघोर जंगल के बीच है. 26 किलोमीटर का ट्रैक जिप्सी में बैठकर पर्यटक पूरा करेंगे.
बता दें आचार संहिता लगने की वजह से एक हफ्ते पूर्व सूक्ष्म तरीके से इस नए जोन को खोला गया. इस जोन में पर्यटकों को जंगल के राजा टाइगर व लेपर्ड आदि वन्यजीवों के दीदार भी हो रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगंत नायक ने बताया इस जोन में वॉटर बॉडीज भी बनाई गई हैं. जिसमें वन्य जीव गर्मी से बचने के लिए, प्यास बुझाने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा इस जोन में अभी बहुत से काम होने बाकी हैं.