ETV Bharat / state

कोटा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की सड़क पर कराई परेड, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष रह चुका है आरोपी - procession of history sheeter - PROCESSION OF HISTORY SHEETER

कोटा पुलिस ने हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान चिंटू का शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला. गुमानपुरा थाना पुलिस हिस्ट्रीशीटर को लेकर थाने से उस शॉपिंग सेंटर तक लेकर गई, जहां से उसने बिल्डर को अपहरण किया था.

कोटा पुलिस ने निकाला हिस्ट्रीशीटर का जुलूस
कोटा पुलिस ने निकाला हिस्ट्रीशीटर का जुलूस (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 26, 2024, 4:50 PM IST

पुलिस ने निकाला हिस्ट्रीशीटर का जुलूस (ETV Bharat Kota)

कोटा : रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान चिंटू का शुक्रवार को पुलिस ने शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला. पुलिस असलम शेर खान को गुमानपुरा थाने से उस शॉपिंग सेंटर लेकर गई, जहां पर उसने घटना को अंजाम दिया था. आरोपी चिंटू भाजपा से जुड़ा हुआ था. कुछ दिनों के लिए उसको भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था. हालांकि, बाद में विरोध के बाद उसे हटा दिया गया था. एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि असमल शेर खान के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें तीन मुकदमे साल 2024 में दर्ज हुए हैं. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी असलम शेर खान चिंटू पर आईजी रेंज कोटा ने 50 हजार का इनाम रखा था.

बिल्डर का किया था अपहरणः एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि गैंगस्टर असलम शेर खान चिंटू ने दानिश, गोलू पाटन और मोहसिन उर्फ गुड्डू के साथ एक बिल्डर का अपहरण किया था. असलम शेर खान ने बिल्डर को रिवाल्वर के दम पर धमका कर डेढ़ लाख रुपए महीने की प्रोटेक्शन मनी और 11 लाख एकमुश्त फिरौती की मांग की थी. वहीं, असलम ने एक अन्य बिल्डर से मल्टी स्टोरी में भी प्रोटेक्शन चार्ज के रूप में पार्टनरशिप के लिए धमकाया था. ऐसा नहीं करने पर घर में ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी. इस मामले में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. एसएचओ का कहना है कि जहां से आरोपी ने बिल्डर का अपहरण किया था, वहां पर मौके की तस्दीक कराने पुलिस उसे पैदल ही लेकर गई थी. एसएचओ का कहना है कि आरोपी का जुलूस उसका डर व भय खत्म करने के लिए निकाला गया है, ताकि लोग उसकी दहशत में न आएं.

इसे भी पढ़ें- मारपीट कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस - 3 loot accused arrested

असलम शेर खान पर इतने मामले हैं दर्ज

  1. असलम शेर खान के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं.
  2. तीन मुकदमे साल 2024 में दर्ज हुए हैं.
  3. इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं.
  4. बिल्डर का अपहरण करके मांगी थी रंगदारी
  5. आईजी रेंज कोटा ने 50 हजार का इनाम रखा था.

डीजीपी ने रखा था 1 लाख इनाम : पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में असलम शेर खान चिंटू के खिलाफ चल रहे मुकदमों में डीजीपी ने एक लाख इनाम भी रखा था. हाईकोर्ट ने असलम को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे. यूआईटी ने उसके मकान के अवैध निर्माण पर 27 जनवरी 2021 को पीला पंजा चलाकर ध्वस्त किया था. जनवरी 2021 में असलम को पुलिस गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन जमानत मिलने पर वह जेल से बाहर आया और अपराध की दुनिया में फिर से सक्रिय हो गया.

पुलिस ने निकाला हिस्ट्रीशीटर का जुलूस (ETV Bharat Kota)

कोटा : रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर असलम शेर खान चिंटू का शुक्रवार को पुलिस ने शहर की सड़कों पर जुलूस निकाला. पुलिस असलम शेर खान को गुमानपुरा थाने से उस शॉपिंग सेंटर लेकर गई, जहां पर उसने घटना को अंजाम दिया था. आरोपी चिंटू भाजपा से जुड़ा हुआ था. कुछ दिनों के लिए उसको भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का जिलाध्यक्ष भी बनाया गया था. हालांकि, बाद में विरोध के बाद उसे हटा दिया गया था. एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि असमल शेर खान के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें तीन मुकदमे साल 2024 में दर्ज हुए हैं. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी असलम शेर खान चिंटू पर आईजी रेंज कोटा ने 50 हजार का इनाम रखा था.

बिल्डर का किया था अपहरणः एसएचओ भूरी सिंह ने बताया कि गैंगस्टर असलम शेर खान चिंटू ने दानिश, गोलू पाटन और मोहसिन उर्फ गुड्डू के साथ एक बिल्डर का अपहरण किया था. असलम शेर खान ने बिल्डर को रिवाल्वर के दम पर धमका कर डेढ़ लाख रुपए महीने की प्रोटेक्शन मनी और 11 लाख एकमुश्त फिरौती की मांग की थी. वहीं, असलम ने एक अन्य बिल्डर से मल्टी स्टोरी में भी प्रोटेक्शन चार्ज के रूप में पार्टनरशिप के लिए धमकाया था. ऐसा नहीं करने पर घर में ग्रेनेड फेंकने की धमकी दी थी. इस मामले में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. एसएचओ का कहना है कि जहां से आरोपी ने बिल्डर का अपहरण किया था, वहां पर मौके की तस्दीक कराने पुलिस उसे पैदल ही लेकर गई थी. एसएचओ का कहना है कि आरोपी का जुलूस उसका डर व भय खत्म करने के लिए निकाला गया है, ताकि लोग उसकी दहशत में न आएं.

इसे भी पढ़ें- मारपीट कर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बाजार में निकाला जुलूस - 3 loot accused arrested

असलम शेर खान पर इतने मामले हैं दर्ज

  1. असलम शेर खान के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं.
  2. तीन मुकदमे साल 2024 में दर्ज हुए हैं.
  3. इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में मामले दर्ज हैं.
  4. बिल्डर का अपहरण करके मांगी थी रंगदारी
  5. आईजी रेंज कोटा ने 50 हजार का इनाम रखा था.

डीजीपी ने रखा था 1 लाख इनाम : पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में असलम शेर खान चिंटू के खिलाफ चल रहे मुकदमों में डीजीपी ने एक लाख इनाम भी रखा था. हाईकोर्ट ने असलम को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को निर्देश दिए थे. यूआईटी ने उसके मकान के अवैध निर्माण पर 27 जनवरी 2021 को पीला पंजा चलाकर ध्वस्त किया था. जनवरी 2021 में असलम को पुलिस गिरफ्तार भी कर लिया था, लेकिन जमानत मिलने पर वह जेल से बाहर आया और अपराध की दुनिया में फिर से सक्रिय हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.