ETV Bharat / state

कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए पुलिस जारी करेगी मोबाइल ऐप, पैनिक बटन दबाने पर चंद मिनट में मिलेगी मदद - Mobile app for safety of students - MOBILE APP FOR SAFETY OF STUDENTS

कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए कोटा पुलिस एक ऐप लॉन्च करेगी. इसमें मौजूद पैनिक बटन को दबाने पर पुलिस छात्र की लोकेशन के आधार पर उस तक कम से कम समय में पहुंचेगी.

Mobile app for safety of students
कोचिंग स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए मोबाइल ऐप (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 13, 2024, 9:43 PM IST

पैनिक बटन दबाते ही छात्रों तक पहुंचेगी कोटा पुलिस (ETV Bharat Kota)

कोटा. कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिए कोटा सिटी पुलिस मोबाइल एप लॉन्च करेगी. इसमें मौजूद पैनिक बटन दबान के बाद चंद मिनट में ही पुलिस छात्र तक पहुंच जाएगी.

इस संबंध में शनिवार को कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सेव अवर सोल (एसओएस) एप का कॉन्सेप्ट आज लॉन्च किया है. इस एप को तैयार किया जा रहा है. यह एप कोचिंग स्टूडेंट के लिए उपयोगी साबित होगा. किसी भी समस्या या परेशानी होने पर विद्यार्थी इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग कर सकेगा. जिससे पुलिस को सीधी सूचना मिल जाएगी. विद्यार्थियों से हमने यह कॉन्सेप्ट शेयर किया है. जल्द ही एप तैयार करके उसे भी लॉन्च किया जाएगा.

पढ़ें: यूनिक आईडी से होगी कोचिंग स्टूडेंट की पहचान, लगातार 3 दिन अनुपस्थित रहने पर पुलिस और प्रशासन को देनी होगी सूचना - attendance system of students

एसपी डॉ अमृता दुहन का कहना है कि जब कोचिंग स्टूडेंट इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग करेंगे, तभी कंट्रोल रूम को इसके सूचना मिल जाएगी. इसके बाद उसकी लाइव लोकेशन के आधार पर पुलिस छात्र तक तत्काल पहुंचेगी. स्टूडेंट से जुड़ा डेटा पुलिस सीधे तौर पर एक्सेस नहीं होगा, जब स्टूडेंट पैनिक बटन का उपयोग करेगा, तभी पुलिस उसका डेटा एक्सेस कर पाएगी. जिससे कि विद्यार्थियों को भी किसी तरह का कोई खतरा या डर नहीं रहेगा.

पढ़ें: Special: कोटा में स्टूडेंट का टोटा, कोचिंग सेंटर्स ने की फीस में की भारी कटौती - coaching institutes reduce fees

कोटा पुलिस ने किया विद्यार्थियों से सीधा संवाद: कोटा पुलिस ने शनिवार को कुन्हाड़ी इलाके में एग्जॉटिका गार्डन में कोचिंग स्टूडेंट से सीधा संवाद किया. इस दौरान कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन, एडिशनल एसपी मुख्यालय संजय शर्मा सहित सही पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी कई समस्याओं को बताया, जिन पर कोटा पुलिस चर्चा करेगी. एसपी डॉ दुहन ने बताया कि विद्यार्थियों की स्थानीय स्तर से लेकर हर तक जहां मूल निवासी है, वहां की समस्याएं भी सामने आई हैं. हम हर समस्या का निदान का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हॉस्टल, पीजी या कोचिंग में गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है, उनसे भी पालन करवाई जाएगी. एंटी हैंगिंग डिवाइस से लेकर हर नियम की पालना करनी होगी. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें: कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया बने IAS डॉ. गोस्वामी, डायलॉग बोला- सेलीब्रेट द प्रिपेरेशन, नॉट द रिजल्ट्स - Class of Kota district collector

कोचिंग छात्रों ने हॉस्टल, मैस, कोचिंग और परिवार से संबंधित समस्याएं बताई हैं. एक-दूसरे को परेशान करने वाले कोचिंग स्टूडेंट के संबंध में जानकारी सामने आई है. इसके अलावा कुछ छात्र-छात्राएं सार्वजनिक तौर पर अपनी समस्या नहीं बता पा रहे थे. उनसे वन टू वन संवाद भी किया गया है. एसपी डॉ. दुहन का कहना है कि आगे भी अन्य इलाकों में इस तरह की संवाद जारी रहेगा.

पैनिक बटन दबाते ही छात्रों तक पहुंचेगी कोटा पुलिस (ETV Bharat Kota)

कोटा. कोचिंग छात्रों की सुरक्षा के लिए कोटा सिटी पुलिस मोबाइल एप लॉन्च करेगी. इसमें मौजूद पैनिक बटन दबान के बाद चंद मिनट में ही पुलिस छात्र तक पहुंच जाएगी.

इस संबंध में शनिवार को कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि सेव अवर सोल (एसओएस) एप का कॉन्सेप्ट आज लॉन्च किया है. इस एप को तैयार किया जा रहा है. यह एप कोचिंग स्टूडेंट के लिए उपयोगी साबित होगा. किसी भी समस्या या परेशानी होने पर विद्यार्थी इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग कर सकेगा. जिससे पुलिस को सीधी सूचना मिल जाएगी. विद्यार्थियों से हमने यह कॉन्सेप्ट शेयर किया है. जल्द ही एप तैयार करके उसे भी लॉन्च किया जाएगा.

पढ़ें: यूनिक आईडी से होगी कोचिंग स्टूडेंट की पहचान, लगातार 3 दिन अनुपस्थित रहने पर पुलिस और प्रशासन को देनी होगी सूचना - attendance system of students

एसपी डॉ अमृता दुहन का कहना है कि जब कोचिंग स्टूडेंट इस ऐप में मौजूद पैनिक बटन का उपयोग करेंगे, तभी कंट्रोल रूम को इसके सूचना मिल जाएगी. इसके बाद उसकी लाइव लोकेशन के आधार पर पुलिस छात्र तक तत्काल पहुंचेगी. स्टूडेंट से जुड़ा डेटा पुलिस सीधे तौर पर एक्सेस नहीं होगा, जब स्टूडेंट पैनिक बटन का उपयोग करेगा, तभी पुलिस उसका डेटा एक्सेस कर पाएगी. जिससे कि विद्यार्थियों को भी किसी तरह का कोई खतरा या डर नहीं रहेगा.

पढ़ें: Special: कोटा में स्टूडेंट का टोटा, कोचिंग सेंटर्स ने की फीस में की भारी कटौती - coaching institutes reduce fees

कोटा पुलिस ने किया विद्यार्थियों से सीधा संवाद: कोटा पुलिस ने शनिवार को कुन्हाड़ी इलाके में एग्जॉटिका गार्डन में कोचिंग स्टूडेंट से सीधा संवाद किया. इस दौरान कोटा सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन, एडिशनल एसपी मुख्यालय संजय शर्मा सहित सही पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपनी कई समस्याओं को बताया, जिन पर कोटा पुलिस चर्चा करेगी. एसपी डॉ दुहन ने बताया कि विद्यार्थियों की स्थानीय स्तर से लेकर हर तक जहां मूल निवासी है, वहां की समस्याएं भी सामने आई हैं. हम हर समस्या का निदान का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हॉस्टल, पीजी या कोचिंग में गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही है, उनसे भी पालन करवाई जाएगी. एंटी हैंगिंग डिवाइस से लेकर हर नियम की पालना करनी होगी. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पढ़ें: कोटा फैक्ट्री के जीतू भैया बने IAS डॉ. गोस्वामी, डायलॉग बोला- सेलीब्रेट द प्रिपेरेशन, नॉट द रिजल्ट्स - Class of Kota district collector

कोचिंग छात्रों ने हॉस्टल, मैस, कोचिंग और परिवार से संबंधित समस्याएं बताई हैं. एक-दूसरे को परेशान करने वाले कोचिंग स्टूडेंट के संबंध में जानकारी सामने आई है. इसके अलावा कुछ छात्र-छात्राएं सार्वजनिक तौर पर अपनी समस्या नहीं बता पा रहे थे. उनसे वन टू वन संवाद भी किया गया है. एसपी डॉ. दुहन का कहना है कि आगे भी अन्य इलाकों में इस तरह की संवाद जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.