कोटा : शहर की बोरखेड़ा थाना पुलिस ने 20 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोग्या गैंग से हैं और खेत पर चोरी करने के इरादे से गए थे।, जहां पर खेत मालिक ने इन्हें देख लिए और आपत्ति जताने पर लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इन आरोपियों के पीछा करीब 2500 किलोमीटर तक उड़ीसा और महाराष्ट्र में किया, जहां से इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 11 जुलाई की रात को देवली अरब रोड निवासी सत्यप्रकाश मालव अपने खेत पर गया था. रात 10 बजे उसकी पत्नी से अंतिम बार फोन बात हुई थी. उसने पत्नी से कहा था कि खेत पर पानी की मोटर को बंद कर वापस आ जाएगा, लेकिन बाद में उसका मोबाइल फोन से संपर्क नहीं हो पाया. पत्नी ने जब खेत पर जाकर देखा, तो वह बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसकी कार की चाबी, जेब से पैसा और मोबाइल भी गायब था.
इसे भी पढ़ें- आर्मी रिटायर्ड सूबेदार और उनकी पत्नी की गला रेतकर हत्या, घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था दंपती - Double Murder
खेत पर चोरी करने आए थे आरोपी : इस मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की. हत्या और अन्य वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों के संबंध में सूचना संकलित की गई. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान करते हुए आरोपियों की पहचान की. पुलिस आरोपियों के पीछे उड़ीसा और महाराष्ट्र के नागपुर तक भी पहुंची. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे. एसपी डॉ. दुहन ने बताया कि पुलिसकर्मी रेहड़ी वाले और मजदूर बनकर भी इनकी पड़ताल में लगे रहे, जिसके बाद आरोपी सांगोद के राजगढ़ निवासी बनवारी मोंग्या और गिर्राज मोंग्या को गिरफ्तार किया. आरोपी बनवारी के खिलाफ 11 और गिरिराज के खिलाफ 5 मुकदमे हाड़ौती के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. इनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमले और हत्या के मामले शामिल हैं. आरोपियों का कहना है कि वह खेत पर लगी पानी की मोटर चोरी करने के लिए गए थे, लेकिन मृतक की कार की लाइट देखकर खेत पर ही छुप गए. बाद में उन्हें मृतक सत्य प्रकाश उन्हें देख लिया इसलिए बचने के लिए उसके सिर पर डंडे से वार किया था.