ETV Bharat / state

25 रुपए के लिए की थी हत्या, 7 दिन से पुलिस को छका रहे आरोपी को मध्य प्रदेश से किया गिरफ्तार - murder case in kota - MURDER CASE IN KOTA

कोटा रेलवे स्टेशन के बाहर 25 रुपए के लेनदेन में एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

KOTA POLICE HAS ARRESTED AN ACCUSED,  ACCUSED IN A MURDER CASE
कोटा में हत्या का आरोपी गिरफ्तार. (Etv Bharat kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 6, 2024, 9:36 PM IST

कोटा. रेलवे स्टेशन कोटा जंक्शन के बाहर हुए झगड़े के दौरान 25 रुपए के लेनदेन में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक सप्ताह से फरार था. पुलिस उसे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तलाश कर रही थी. आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के दमोह निवासी 29 वर्षीय पप्पू लोधी है.

रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि 29 मई को रात 8 बजे रेलवे स्टेशन पर बिहार से मजदूरी करने आए मोहम्मद रमजान का पप्पू लोधी से झगड़ा हो गया था. इस मामले में बिहार के अररिया जिले के भरनांवा थाना के नवलगंज मैनपुर बैजूपट्टी गांव निवासी मोहम्मद ओली आजम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पिता मोहम्मद रमजान के साथ कोटा जंक्शन पर ही काम कर रहे थे. ऐसे में चाय पीने के लिए वह स्टेशन के बाहर पप्पू लोधी की दुकान पर गए थे. जहां पर पप्पू लोधी को ऑनलाइन यूपीआई के जरिए भुगतान कर दिया था, लेकिन उसने कहा कि यह भुगतान हमारे पास नहीं आया है.

पढ़ेंः मात्र 25 रुपये के लिए बिहारी मजदूर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली कहानी - Murder In Kota

इसी बात को लेकर वह नाराज हो गया और गाली गलौच करने लगा. इसके बाद उसने लकड़ी से मोहम्मद रमजान पर हमला कर दिया. सिर में चोट लगने के बाद ज्यादा खून बहने से वह बेहोश होकर गिर गए. घायल रमजान को पहले एमबीएस फिर निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. मोहम्मद रमजान की 30 मई को मौत हो गई. घटना के बाद से ही पप्पू फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ प्रारंभिक तौर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जब मोहम्मद रमजान की मौत हो गई तो इस मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गई. जिसके बाद आरोपी पप्पू लोधी के पीछे पुलिस उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गई. जहां पर लगातार पीछा करने के बाद मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर कोटा लेकर आए हैं. आरोपी से घटनाक्रम के संबंध में अनुसंधान जारी है, उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

कोटा. रेलवे स्टेशन कोटा जंक्शन के बाहर हुए झगड़े के दौरान 25 रुपए के लेनदेन में हुई व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. आरोपी करीब एक सप्ताह से फरार था. पुलिस उसे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में तलाश कर रही थी. आरोपी मूल रूप से मध्य प्रदेश के दमोह निवासी 29 वर्षीय पप्पू लोधी है.

रेलवे कॉलोनी थाना अधिकारी राजेश पाठक ने बताया कि 29 मई को रात 8 बजे रेलवे स्टेशन पर बिहार से मजदूरी करने आए मोहम्मद रमजान का पप्पू लोधी से झगड़ा हो गया था. इस मामले में बिहार के अररिया जिले के भरनांवा थाना के नवलगंज मैनपुर बैजूपट्टी गांव निवासी मोहम्मद ओली आजम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि वह अपने पिता मोहम्मद रमजान के साथ कोटा जंक्शन पर ही काम कर रहे थे. ऐसे में चाय पीने के लिए वह स्टेशन के बाहर पप्पू लोधी की दुकान पर गए थे. जहां पर पप्पू लोधी को ऑनलाइन यूपीआई के जरिए भुगतान कर दिया था, लेकिन उसने कहा कि यह भुगतान हमारे पास नहीं आया है.

पढ़ेंः मात्र 25 रुपये के लिए बिहारी मजदूर की हत्या, सामने आई चौंकाने वाली कहानी - Murder In Kota

इसी बात को लेकर वह नाराज हो गया और गाली गलौच करने लगा. इसके बाद उसने लकड़ी से मोहम्मद रमजान पर हमला कर दिया. सिर में चोट लगने के बाद ज्यादा खून बहने से वह बेहोश होकर गिर गए. घायल रमजान को पहले एमबीएस फिर निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. मोहम्मद रमजान की 30 मई को मौत हो गई. घटना के बाद से ही पप्पू फरार हो गया. आरोपी के खिलाफ प्रारंभिक तौर पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन जब मोहम्मद रमजान की मौत हो गई तो इस मामले में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गई. जिसके बाद आरोपी पप्पू लोधी के पीछे पुलिस उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में गई. जहां पर लगातार पीछा करने के बाद मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर कोटा लेकर आए हैं. आरोपी से घटनाक्रम के संबंध में अनुसंधान जारी है, उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.