ETV Bharat / state

कोटा में हिस्ट्रीशीटर बदमाश के खिलाफ एक्शन, हजरत उर्फ गुड्डू के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर - Bulldozer Action in Kota - BULLDOZER ACTION IN KOTA

Action on Kota History Sheeter : प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर का वर्चस्व खत्म करने के अभियान के तहत कोटा में भी कार्रवाई की गई. उद्योग नगर थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू के अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए गुरुवार को ध्वस्त करवाया है.

हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू
हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 11:25 AM IST

Updated : Sep 5, 2024, 12:38 PM IST

हजरत उर्फ गुड्डू के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Kota)

कोटा : शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू के खिलाफ एक्शन लेते हुए कोटा सिटी पुलिस ने उसके अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए गुरुवार को ध्वस्त करवाया है. गुरुवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ये कार्रवाई हुई. पूरे मामले की मॉनीटरिंग कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन कर रहीं हैं. डॉ. दुहन का कहना है कि हजरत अली उर्फ गुड्डू के दो अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है. यह 1717 गैंग का सक्रिय सदस्य है, इसके खिलाफ कुल 60 से ज्यादा मामले अब तक संगीन धाराओं में दर्ज हुए हैं.

कुल 48 मामले दर्ज हैं : उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र शेखावत ने बताया कि आरोपी गुड्डू को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है, जो जमानत के बाद से ही अपनी गैंग बनाकर कोटा शहर वह पूरे हाड़ौती संभाग में सक्रिय है. इसके खिलाफ हत्या का एक और हत्या के प्रयास के 9 मामले दर्ज हैं. दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं. इसके अलावा लूट के 4, चौथ वसूली के तीन, नकबजनी के 9, मारपीट के तीन, अवैध हथियार के 6, पुलिस पर फायरिंग व हमला करने के 2, डकैती की तैयारी का 1, सरकारी जमीन पर कब्जा करने का एक व अवैध शराब तस्करी के दो मुकदमे शामिल हैं. यह मुकदमे कोटा शहर, ग्रामीण, बारां, झालावाड़, बूंदी सहित चित्तौड़गढ़ और महाराष्ट्र के मुंबई में भी दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें. भीलवाड़ा में 740 अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर चला पीला पंजा

इसको लेकर पुलिस और कोटा विकास प्राधिकरण की टीम के साथ गुरुवार सुबह गोविंद नगर अंडरपास के नजदीक पहुंची. यहां पर हजरत उर्फ गुड्डू ने अवैध रूप से दो जगह अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए हुए थे. इन दोनों अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलवाया गया है. एक जगह पर किराए पर देकर गुड्डू ने नॉनवेज शॉप चलवाई हुई थी. दूसरी जगह पर गोदाम व कारखाना बनाया हुआ था. पुलिस ने 2021 में राजपाशा कानून के तहत हजरत गुड्डू को गिरफ्तार भी किया था.

हमारे ध्यान में यह अतिक्रमण कुछ समय पहले आया था. इस संबंध में नियम अनुसार नोटिस दिए गए और उसके बाद अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई है. इसमें हमारा अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है और संसाधन भी हमारे ही हैं. : हर्षित वर्मा, डिप्टी कमिश्नर, कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी

इसे भी पढ़ें. साइबर अपराधी ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर बना लिया था मकान, पुलिस ने चलाया बुल्डोजर

पुलिस पर भी कर चुका है फायरिंग : थाना अधिकारी जितेंद्र शेखावत ने बताया कि हजरत उर्फ गुड्डू ने 14 साल की उम्र में ही पहली वारदात को अंजाम दिया था. उस पर दर्ज डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वह गवाहों को डरा धमकाकर बरी भी हो गया है. साल 2021 में कोटा सिटी पुलिस ने राजपाशा के तहत उस पर कार्रवाई की गई थी. इसके बाद वह पूरे 1 साल जेल में रहा और बाहर आते ही दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. आरोपी हजरत गुड्डू पहले जेल में भी कार्मिकों के साथ मारपीट कर दी थी.

हजरत उर्फ गुड्डू का इतना भय व्याप्त है कि आमजन उसके खिलाफ कोई शिकायत या गवाही देने से डरते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. आरोपी के खिलाफ 48 जबकि उसके भाई के खिलाफ 55 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी 8 महीने से फरार चल रहा है. : योगेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक पंचम

गुड्डू के घर पर गैंगवार के चलते हुई थी फायरिंग : आरोपी हजरत उर्फ गुड्डू के घर पर साल 2022 में गैंगवार के तहत फायरिंग की गई थी. उसका 13 साल का बेटा इस फायरिंग में बाल बाल बचा था. आरोपी के गोविंद नगर निवास पर उसी के गैंग में पहले काम करने वाले कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. यह पूरी वारदात भी गुड्डू के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. इस घटना को पुलिस ने वर्चस्व की लड़ाई माना था और मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस का कहना है कि बीते करीब 8 महीने से वह फरार है, लेकिन अभी भी वह लोगों को डरा धमका रहा है.

हजरत उर्फ गुड्डू के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर (ETV Bharat Kota)

कोटा : शहर के उद्योग नगर थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर हजरत अली उर्फ गुड्डू के खिलाफ एक्शन लेते हुए कोटा सिटी पुलिस ने उसके अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए गुरुवार को ध्वस्त करवाया है. गुरुवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक ये कार्रवाई हुई. पूरे मामले की मॉनीटरिंग कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन कर रहीं हैं. डॉ. दुहन का कहना है कि हजरत अली उर्फ गुड्डू के दो अतिक्रमण ध्वस्त किए गए हैं। जिनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है. यह 1717 गैंग का सक्रिय सदस्य है, इसके खिलाफ कुल 60 से ज्यादा मामले अब तक संगीन धाराओं में दर्ज हुए हैं.

कुल 48 मामले दर्ज हैं : उद्योग नगर थाना अधिकारी जितेंद्र शेखावत ने बताया कि आरोपी गुड्डू को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है, जो जमानत के बाद से ही अपनी गैंग बनाकर कोटा शहर वह पूरे हाड़ौती संभाग में सक्रिय है. इसके खिलाफ हत्या का एक और हत्या के प्रयास के 9 मामले दर्ज हैं. दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास के दो मामले दर्ज हैं. इसके अलावा लूट के 4, चौथ वसूली के तीन, नकबजनी के 9, मारपीट के तीन, अवैध हथियार के 6, पुलिस पर फायरिंग व हमला करने के 2, डकैती की तैयारी का 1, सरकारी जमीन पर कब्जा करने का एक व अवैध शराब तस्करी के दो मुकदमे शामिल हैं. यह मुकदमे कोटा शहर, ग्रामीण, बारां, झालावाड़, बूंदी सहित चित्तौड़गढ़ और महाराष्ट्र के मुंबई में भी दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें. भीलवाड़ा में 740 अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों पर चला पीला पंजा

इसको लेकर पुलिस और कोटा विकास प्राधिकरण की टीम के साथ गुरुवार सुबह गोविंद नगर अंडरपास के नजदीक पहुंची. यहां पर हजरत उर्फ गुड्डू ने अवैध रूप से दो जगह अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए हुए थे. इन दोनों अवैध निर्माण पर पीला पंजा चलवाया गया है. एक जगह पर किराए पर देकर गुड्डू ने नॉनवेज शॉप चलवाई हुई थी. दूसरी जगह पर गोदाम व कारखाना बनाया हुआ था. पुलिस ने 2021 में राजपाशा कानून के तहत हजरत गुड्डू को गिरफ्तार भी किया था.

हमारे ध्यान में यह अतिक्रमण कुछ समय पहले आया था. इस संबंध में नियम अनुसार नोटिस दिए गए और उसके बाद अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई है. इसमें हमारा अतिक्रमण निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा है और संसाधन भी हमारे ही हैं. : हर्षित वर्मा, डिप्टी कमिश्नर, कोटा डेवलपमेंट अथॉरिटी

इसे भी पढ़ें. साइबर अपराधी ने वन भूमि पर अतिक्रमण कर बना लिया था मकान, पुलिस ने चलाया बुल्डोजर

पुलिस पर भी कर चुका है फायरिंग : थाना अधिकारी जितेंद्र शेखावत ने बताया कि हजरत उर्फ गुड्डू ने 14 साल की उम्र में ही पहली वारदात को अंजाम दिया था. उस पर दर्ज डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमों में वह गवाहों को डरा धमकाकर बरी भी हो गया है. साल 2021 में कोटा सिटी पुलिस ने राजपाशा के तहत उस पर कार्रवाई की गई थी. इसके बाद वह पूरे 1 साल जेल में रहा और बाहर आते ही दोबारा अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया. आरोपी हजरत गुड्डू पहले जेल में भी कार्मिकों के साथ मारपीट कर दी थी.

हजरत उर्फ गुड्डू का इतना भय व्याप्त है कि आमजन उसके खिलाफ कोई शिकायत या गवाही देने से डरते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यह अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है. आरोपी के खिलाफ 48 जबकि उसके भाई के खिलाफ 55 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी 8 महीने से फरार चल रहा है. : योगेश शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक पंचम

गुड्डू के घर पर गैंगवार के चलते हुई थी फायरिंग : आरोपी हजरत उर्फ गुड्डू के घर पर साल 2022 में गैंगवार के तहत फायरिंग की गई थी. उसका 13 साल का बेटा इस फायरिंग में बाल बाल बचा था. आरोपी के गोविंद नगर निवास पर उसी के गैंग में पहले काम करने वाले कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. यह पूरी वारदात भी गुड्डू के घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. इस घटना को पुलिस ने वर्चस्व की लड़ाई माना था और मामले में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. पुलिस का कहना है कि बीते करीब 8 महीने से वह फरार है, लेकिन अभी भी वह लोगों को डरा धमका रहा है.

Last Updated : Sep 5, 2024, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.