कोटा : दिल्ली में कोचिंग संस्थान की बेसमेंट में पानी भर जाने के चलते तीन स्टूडेंट्स की मौत हुई थी. इसके बाद पूरे देश में बेसमेंट में संचालित की जा रही एक्टिविटी के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. इसी क्रम में आज कोटा नगर निगम उत्तर और दक्षिण की टीम ने शहर के सभी कोचिंग संस्थानों में जाकर जांच की. दो जगह पर बेसमेंट में एजुकेशन के अलावा एक्टिविटी या स्टोर संचालित किए जा रहे थे, जिन्हें बंद करवाया गया है. एकाएक हुई इस कार्रवाई से कोचिंग संस्थानों में भी हड़कंप मच गया.
नगर निगम के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सभी कोचिंग संचालकों को बैसमेंट में शिक्षण कार्य, लाईब्रेरी, स्टोर व अन्य व्यावसायिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रखने के लिए पाबंद किया गया. टीम ने कोटा में राजीव गांधी नगर, इन्द्रविहार, जवाहर नगर, तलवंडी, इंडस्ट्रियल एरिया, इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स, कोरेल पार्क व लैंडमार्क कुन्हाड़ी में विभिन्न कोचिंग सेटरों का निरीक्षण किया गया. अग्निशमन अधिकारी अमजद खान, अजहर खान सहित 15 फायरमैन की टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें- Delhi Coaching Accident : दिल्ली हादसे के बाद कोटा में अंडरग्राउंड में चल रहे कई कोचिंग, लाइब्रेरी और मेस बंद - Action in Kota.
बेसमेंट की गतिविधियों को कराया बंद : सीएफओ राकेश व्यास ने बताया कि आज नगर निगम कोटा दक्षिण और उत्तर दोनों ने 10-10 नोटिस दिए हैं. अभी तक 125 नोटिस हॉस्टल और मैस को दिए जा चुके हैं, जिन्हें पाबंद किया जा चुका है कि बेसमेंट में किसी भी तरह की एक्टिविटी संचालित नहीं होगी. इसी तरह से कई बिल्डिंगों में भी वर्तमान में बेसमेंट में कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी बनी हुई थी, उसे भी बंद करवाया गया है. तेज गति से अभियान चलाने के लिए फायरमैन की तीन-तीन टीम और बना दी गई हैं.