कोटा. सोशल मीडिया पर गलत जानकारी प्रसारित करना एक व्यक्ति पर भारी पड़ गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा कोटा के पूर्व महापौर महेश विजय ने दर्ज करवाया है. भ्रामक पोस्ट करने वाले आरोपी की पड़ताल की जा रही है.
इनको लेकर की सोशल मीडिया पर पोस्ट : जवाहर नगर थाना प्रभारी कमलेश कुमार शर्मा का कहना है कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के संबंध में पड़ताल की जा रही है. पूर्व महापौर महेश विजय की ओर से जवाहर नगर थाने में दी शिकायत के अनुसार एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. उसमें बताया गया कि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और पूर्व महापौर महेश विजय के साथ कैंप कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के छोटे भाई (हरि कृष्ण बिरला) ने बदसलूकी और मारपीट की है.
परिवादी का आरोप है कि अपराधिकृत के उद्देश्य से मंत्री नागर और परिवादी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. साथ ही दो समाजों के बीच में दुर्भावना और समाज में भय उत्पन्न करना चाहते हैं. ऐसे में पुलिस को अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. जवाहर नगर थाना अधिकारी कमलेश कुमार शर्मा के अनुसार महेश विजय की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. जिस व्यक्ति ने पोस्ट डाली थी, उसके खिलाफ जानकारी जुटाना का क्रम शुरू हो गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.