कोरबा : भारतीय राइफल्स संघ और छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन ने मिलकर 23वीं राज्य स्तरीय शूटिंग स्पर्धा 2024 का आयोजन किया था. प्रतियोगिता में 385 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया. जिसमें प्रदेश के जिलों से आए निशानेबाजों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता में कोरबा जिले के अक्षय और आकाश की जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया.इन दोनों ने मिलकर तीन गोल्ड मेडल जीते. इस प्रतियोगिता का आयोजन जिंदल स्टील एवं पावर लिमिटेड ने रायपुर के माना में किया था.
खेलमंंत्री ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला : प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा मौजूद थे.उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए प्रदेश के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित किया.साथ ही साथ जिंदल स्टील की इस आयोजन के लिए सराहना की.
ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का है सपना : शूटिंग के खेल में गोल्ड मेडल जीतने वाले अक्षय ने बताया कि ओलंपिक में जाने के लिए इन्हीं पायदानों से होकर गुजरना पड़ता है. अब हम प्री नेशनल प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. वहां अच्छा प्रदर्शन किया तो राष्ट्रीय टीम में हमारा चयन होगा. इसी तरह से हम आगे बढ़ते हुए एक दिन ओलंपिक में अपना परचम लहराना चाहते हैं. हालांकि जमीन पर शूटिंग के खेल के लिए इतनी व्यवस्थाएं नहीं हैं. हम यह सारे इंतजाम अपने स्तर पर ही करते हैं.
कलेक्टर ने दोनों खिलाड़ियों का किया सम्मान : दोनों खिलाडिय़ों को छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. इस सफलता पर कलेक्टर अजीत वसंत, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग और नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीणा ने बधाई देकर भविष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन दिया.