कोरबा: बीते कुछ दिनों में कोरबा के आसपास के जिलों में उठाईगिरी की घटनाएं हुई हैं. इसके रोकथाम के लिए कोरबा पुलिस ने बुधवार को जिले के सभी बैंकों में सुरक्षा ऑडिट किया है. पुलिस टीम ने बैंकों में सुरक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. पुलिस ने बैंक में आने वाले ग्राहकों को भी सुरक्षा संबंधी सलाह दी. उन्हें आगाह किया कि बड़ी रकम लेकर बैंक आने के दौरान सतर्क रहें. कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र सहित उपनगरीय क्षेत्र में भी पुलिस ने सुरक्षा ऑडिट किया.
इन बिंदुओं पर पुलिस ने की जांच: पुलिस ने बैंकों में सरप्राइज सुरक्षा ऑडिट का अभियान चलाया. इस दौरान कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, जिसमें बैंक में लगे सुरक्षा अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी, सुरक्षागार्ड की जांच, बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई. साथ ही पुलिस ने सलाह देते हुए ग्राहकों को बैंक में पैसा निकालकर बीच में कहीं ना रुकने सीधे घर पहुंचने की बात कही. लापरवाही पूर्वक पैसे को गाड़ी में ना छोड़ने, बैंक या आसपास कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो पुलिस को सूचित करने कहा गया. बैंक में आए लोगों को वित्तीय फ्रॉड की जानकारी दी गयी.
बैंक मैनेजरों स ली जानकारी: पुलिस टीम द्वारा बैंकों में हो रहे डकैती, उठाईगिरी और बैंक फ्रॉड को देखते हुए बैंक परिसर के आसपास दीवार पर पांम्पलेट लगाया गया. पुलिस द्वारा बैंकों में आने वाले ग्राहकों को सजग रहकर पैसे निकालने के लिए जागरूक किया गया. पुलिस ने शाखा प्रबंधकों और स्टाफ के साथ सुरक्षा पर चर्चा की. बैंक के अंदर, बाहर और सड़क तक फोकस करने सीसीटीवी कैमरा लगवाने और इसके फुटेज सहेजकर रखने कहा गया. बैंकों के सायरन और आगजनी से बचाव के उपकरणों का भी जायजा लिया गया.