कोरबा: छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी लगातार शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल कर रहे हैं. इस बीच कोरबा लोकसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी ने भी शुक्रवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है. पामगढ़ के पूर्व विधायक दुजराम बौद्ध को कोरबा से बसपा ने टिकट दिया है. उन्होंने शुक्रवार को कोरबा पहुंचकर कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन जमा किया है.
बसपा प्रत्याशी दुजराम बौद्ध ने कोरबा शहर के घंटाघर ओपन थिएटर से रैली निकाली. उसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां उन्होंने बी फार्म के साथ नामांकन जमा कर दिया है. इसके बाद बसपा प्रत्याशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान जीत का दावा किया.
"सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति हमारा लक्ष्य": नामांकन भरने पहुंचे बसपा के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी दुजराम ने कहा कि, "मुझे किसान, मजदूर और पिछड़ों का समर्थन मिला है. मैं पूरी मजबूती से चुनावी मैदान में उतर रहा हूं. चुनाव लड़ने के पीछे हमारा उद्देश्य सामाजिक परिवर्तन और आर्थिक मुक्ति लाना है. अब भी इस देश में संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं किया गया है. यदि संविधान पर पूरी तरह से अमल किया गया होता तो, न बेरोजगारी होती, ना ही भ्रष्टाचार, ना किसी का शोषण होता. ना ही कोई कर्ज तले दबता. संविधान को पूर्णत: लागू कराना ही हमारा एकमात्र एजेंडा है."
बसपा का किसी से कोई गठबंधन नहीं: बहुजन समाज पार्टी कोरबा जिला अध्यक्ष फूलचंद सोनवानी ने बताया कि, "बहुजन समाज पार्टी का फिलहाल किसी भी अन्य पार्टी से कोई गठबंधन नहीं है. हमारी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट खड़े किए हैं. पूर्व में हमारा जनता कांग्रेस जोगी की पार्टी से गठबंधन था, लेकिन अब वह नहीं है. हम स्वतंत्रत तौर पर चुनाव में जा रहे हैं. हमें दलित और पिछड़ों का सहयोग मिल रहा है.