कोरबा: लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है. चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है. ऐसे में अब लोग भी मुकरता से सामने आ रहे हैं. ETV भारत ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र में अलग अलग वर्ग के लोगों से बात की. लोगों का कहना है कि वह ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं जो 5 साल उनके बीच रहकर लोगों की तकलीफें समझे और हर वर्ग का ख्याल रखें. इसके साथ ही क्षेत्र की दिक्कतों को समझ कर विकास कार्य करें.
गृहिणी की उम्मीदें: सुधा सिंह एक हाउस वाइफ है लिहाजा महंगाई को लेकर वो काफी परेशान है. उनका कहना है कि वो ऐसा जनप्रतिनिधि को चुनना चाहेंगी जो महंगाई कम करें. महंगाई कम होने से गरीबी अपने आप खत्म होगी.
हमें मतदान का अधिकार संविधान से मिला है. इसलिए हर हाल में इसका उपयोग करना चाहिए. अच्छे जनप्रतिनिधियों को चुनना चाहिए. जनता को ऐसा उम्मीदवार चुनना चाहिए कि गरीबों को मदद मले और महंगाई कम कर सकें- सुधा सिंह, गृहिणी
श्रमिकों को चाहिए ऐसा जनप्रतिनिधि: जनक कंवर एक महिला श्रमिक है. उनका कहना है कि मतदान लोकतंत्र से मिला हुआ अधिकारी है इसलिए अपने वोट का उपयोग जरूर करेंगे. जनक ऐसा प्रतिनिधि चाहती है जो उनके हक के लिए लड़े और उनके हित के लिए काम करें.
अगर हम किसी को पैसों के एवज में वोट डालते हैं तो वो बिल्कुल गलत है. किसी भी तरह की गलती होने पर हम उसे कुछ भी नहीं कह सकेंगे. हमारा अधिकार यही है कि अपना मत अपने हिसाब से दें और सही जनप्रतिनिधि को चुनें- जनक कंवर, मजदूर
व्यवसायी के मन की बात: महिलाओं, श्रमिकों के बाद व्यवसायी भी अपने प्रतिनिधि से अपने क्षेत्र का विकास करने की उम्मीद रखते हैं. कोरबा के एक छोटे व्यवसायी चाहते हैं कि उनका प्रतिनिधि उनके प्रदेश, उनके वार्ड और उनकी गली का विकास करें. उनका कहना है कि सड़क, पानी, नाली से लेकर बच्चों की शिक्षा का ख्याल रखने और 5 साल उनके बीच सक्रिय रहने वालों को वो अपना सांसद बनाएंगे.
किसी नेता को चुनते हैं वो हमारी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए होता है. तो ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे सही समय पर हमारी परेशानी दूर करें- भूपेंद्र यादव, छोटे व्यवसायी
भू विस्थापितों की समस्याओं का हो निराकरण : अपनी जमीन पावर प्लांट कंपनी को देने वाली भूविस्थापित सोनी पटेल का कहना है कि जिले में भूस्थापितों की समस्याएं बनी हुई हैं. जिसके लिए वो वोट डालेंगे और ऐसा जनप्रतिनिधि चुनेंगे जो भूविस्थापितों की सालों से लंबित समस्याओं को दूर करें. सभी के बारे में सोचे और हर वर्ग का विकास करें.
भूस्थापितों की समस्या का निराकरण करने वालों को वोट देंगे. -सोनी पटेल, भू विस्थापित
आम आदमी की उम्मीद: कुल मिलाकर हर वर्ग के लोग ऐसा सांसद चाहते हैं जो गरीब जनता के बारे में अच्छी सोच रखे, उनके दर्द को समझे और कोरबा का विकास करें.
कोरबा लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी: कोरबा लोकसभा सीट पर भाजपा ने सरोज पांडे को मैदान में उतारा है. सरोज पांडे छत्तीसगढ़ भाजपा में कद्दावर नेता के रूप में जानी जाती है. कांग्रेस ने वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत को दोबारा प्रत्याशी बनाया है. भाजपा का आरोप है कि ज्योत्सना महंत ने क्षेत्र के लोगों की किसी भी मुद्दे और समस्याओं को कभी भी संसद में नहीं उठाया, तो इधर कांग्रेस सरोज पांडे पर बाहरी प्रत्याशी होने का आरोप लगा रही है.