गौरेला पेंड्रा मरवाही: कोरबा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय मंगलवार को जीपीएम जिले के मरवाही विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण करने पहुंची. स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को देखकर वह संतुष्ट दिखी और एक बार फिर दावा किया कि इस बार देश में पीएम मोदी के 400 पार का नारा सफल होगा.
![korba loksabha chunav 2024](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/29-05-2024/cg-gpm-03-visit-avb-cgc10013_28052024211534_2805f_1716911134_1020.jpg)
मरवाही स्टॉन्ग रूम में सरोज पांडेय: अपने जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त नजर आई सरोज पांडे ने कहा -" देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है. नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पूरे देश की जनता आशीर्वाद दे रही हैं. 6 चरण के चुनाव हो चुके हैं, एक चरण का चुनाव बाकी है. आखिरी चरण में भी भाजपा के पक्ष में बढ़ चढ़कर वोट पड़ेंगे. भाजपा 400 पार का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी, इसमें कोरबा लोकसभा सीट का नाम भी होगा."
स्ट्रॉन्ग रूम की व्यवस्था देखने आई थी. सीसीटीवी लगे हुए हैं. संतोषजनक है कोई आपत्ति की बात नहीं है.- सरोज पांडेय, भाजपा प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा सीट
कांग्रेस के दावे हवा हवाई: कांग्रेस के 1 लाख रुपये सालाना महिलाओं को देने के दावे पर सरोज पांडेय ने कहा कि कांग्रेस के बड़े बड़े दावे का देश में कहीं भी कोई असर नहीं दिख रहा है. छत्तीसगढ़ में भी कहीं इसकी हवा नहीं है. छत्तीसगढ़ की 11 की 11 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में आने का दावा पांडेय ने किया.
सरोज पांडेय ने कहा कि इंडी गठबंधन ज्यादा दिन चलने वाला नहीं है. पहले भाजपा की ताकत से डरकर उन्होंने गठबंधन बनाया लेकिन अब वह सब अपने अपने रास्ते जा रहे हैं.