कोरबा: विद्युत वितरण विभाग की बकाया राशि कम होने की बजाए लगातार बढ़ रही है. कोरबा सर्किल का बकाया 286 करोड़ रुपए के पार जा पहुंचा है. इसमें शासकीय विभागों के भी 62 करोड़ रुपए बकाया की वसूली प्रस्तावित है. विभाग बकाया राशि वसूलने में लगातार फिसड्डी साबित हो रहा है. इस महीने से विभाग ने अपनी बकाया राशि वसूलने का अभियान तेज कर दिया है. सर्किलवार टीम बनाकर बकाया की वसूली हो रही है.
हर साल बढ़ रहा बिजली विभाग का बकाया, विभागों ने चुकता नहीं किया बिल :
पिछले कुछ सालों से विद्युत वितरण विभाग का बकाया हर साल बढ़ रहा है. शासकीय विभाग भी बिजली बिल की राशि जमा करने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं. जिसके चलते शासकीय विभाग की राशि लगभग 62 करोड़ जा पहुंची है. शासकीय विभागों की बात करें तो 51 से ज्यादा विभागों में विद्युत वितरण विभाग का 61 करोड़ 80 लाख 25 हजार बकाया है.
जून 2024 तक के आंकड़े:
सबसे ज्यादा बकाया ग्राम पंचायतों में 33 करोड़ 19 लाख 60 हजार रुपए बिजली बिल बकाया है. नगर पालिक निगम का बकाया 3 करोड़ 84 लाख 52 हजार, हाउसिंग बोर्ड का 3 करोड़ 80 लाख 41 हजार, महिला व बाल कल्याण विभाग से 1 करोड़ 82 लाख 71 हजार रुपए बकाया राशि विभाग को लेना है. इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से 43 लाख 99 हजार, स्वास्थ्य विभाग से 1 करोड़ 87 लाख, शिक्षा विभाग से 9 करोड़ 76 लाख 82 हजार, वन विभाग से 51 लाख 60 हजार का बकाया बिजली बिल विद्युत वितरण विभाग को वसूलना है.
कुल मिलाकर इतने राशि की करनी है वसूली :
कोरबा सर्किल का कुल बकाया 286 करोड़ रुपए है. इस राशि को भी वसूलने के लिए विभाग को टारगेट दिया गया है. इस टारगेट को पूरा करने के लिए विभाग ने बड़े बकायादारों को टारगेट करना शुरू कर दिया है. अक्टूबर/नवंबर महीने से टीम एक्शन में नजर आ रही है. ज्यादा से ज्यादा टारगेट को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है.
बनाई गई है अलग-अलग टीम :
शहरी हो या ग्रामीण लोगों ने बड़े पैमाने पर बिल चुकता नहीं किया है. लोग बिजली का उपयोग तो कर रहे हैं, लेकिन इसका शत प्रतिशत तौर पर भुगतान नहीं कर रहे हैं. दो महीने से ज्यादा बिल बकाया होने पर बिजली बिल हाफ योजना का लाभ भी लोगों को नहीं मिलता. बावजूद इसके लोग बिजली बिल चुकता नहीं कर रहे हैं. दूसरी तरफ बड़े बकायादार और सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग की बड़ी राशि बकाया है.
इस राशि को वसूलने के लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. अक्टूबर महीने से सभी जोन में अलग अलग टीम बनाकर बकाया राशि वसूलने विशेष अभियान चलाया जा रहा है. टारगेट को पूरा करने के लिए 6 महीने से भी कम का वक्त बचा है. हालांकि विभाग इस दौरान ज्यादा से ज्यादा बकायादारों के पास पहुंचकर वसूली करने की बात कह रही है.
वसूली के लिए किया जा रहा है प्रयास : इस संबंध में सीएसपीडीसीएल के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार का कहना है कि कोरबा में कुल बकाया 280 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसकी वसूली के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई हैं. बकाया बिल वसूली विभाग की प्राथमिकता में है. जिसके लिए प्रयास किया जा रहा है. खास तौर पर बड़े बकायादारों पर विभाग का ज्यादा फोकस है. जिसमें सरकारी विभाग भी शामिल हैं.