कोंडागांव: कोंडागांव जिला मुख्यालय बस स्टैंड पर सुबह 6 बजे नगर पालिका अधिकारी की ओर से नाली सफाई के नाम पर दुकानों में तोड़फोड़ की गई. इस कारण व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है. दुकानदारों ने नगरपालिका अधिकारियों का विरोध किया. इस कारण कोंडागांव के बस स्टैंड में तनाव पूर्वक स्तिथि बन गई है. वहीं, विधायक लता उसेंडी मौके पर पहुंची और अधिकारियों को फटकार लगाई.
व्यापारियों ने किया विरोध: इस बारे में व्यापारियों का कहना है नगर पालिका अधिकारी की ओर से बिना कोई सूचना दिए ही सुबह से नाली सफाई के नाम से तोड़फोड़ किया जा रहा है. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका अधिकारी ने जन प्रतिनिधि को विश्वास में लिए बिना ही बस स्टैंड में बुलडोजर चला दिया है. इस बारे में नगर पालिका अधिकारी का कहना है कि लगातार बस स्टैंड में नाली जाम होने की लिखित शिकायत प्राप्त हो रही थी. नियम के अनुसार 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा आज सुबह से ही नाली सफाई का काम किया जा रहा है, जिसके चलते नाली के ऊपर बने सभी अवैध निर्माणों को तोड़कर हटाया जा रहा है.
बिना किसी सूचना के बस स्टैंड के नाली की सफाई और तोड़फोड़ का काम कहीं ना कहीं नगर पालिका अधिकारी के द्वारा गलत रूप से किया गया है.इसके चलते बस स्टैंड पहुंचकर काम को रुकवाया है. साथ ही व्यापारियों से भी कहा कि सफाई का कार्य आवश्यक है. तीन दिनों के बाद पूर्ण रूप से बस स्टैंड का सफाई काम पुन:प्रारंभ किया जाएगा. तब तक तोड़फोड़ का काम रुका हुआ रहेगा. -लता उसेंडी, विधायक
इधर, बस स्टैंड में हो रहे तोड़फोड़ के बाद तनावपूर्वक स्थिति को देखते हुए कोंडागांव विधायक लता उसेंडी भी बस स्टैंड पहुंची. उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को फटकार लगाई.