नई दिल्ली: राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने मंगलवार को अपनी हड़ताल वापस ले ली, जो कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर की बलात्कार-हत्या के विरोध में की जा रही थी. एक आधिकारिक बयान में आरडीए के उपाध्यक्ष दीपक ने कहा, "हम आपको अपनी हड़ताल के समापन के बारे में औपचारिक रूप से सूचित करने के लिए लिख रहे हैं. यह निर्णय भारत के रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा रखी गई सभी महत्वपूर्ण मांगों को सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने के आलोक में लिया गया है."
RG Kar Medical College and Hospital rape-murder case | RDA (Resident Doctor Association) RML concludes their strike; states, " the decision comes in light of the government's acceptance of all critical demands put forward by resident doctors of india..." pic.twitter.com/KDgDppe7Au
— ANI (@ANI) August 20, 2024
बयान में कहा गया है, "मंत्रालय ने सभी केंद्रीय सरकारी अस्पतालों में सुरक्षा कड़ी करने और राज्य सरकारों को सलाह जारी करने का भी वादा किया है. हम आरजी कार अस्पताल में हुई घटना के विरोध में और पूरे देश के डॉक्टरों के समर्थन में एकजुटता के साथ अपना आंदोलन जारी रखेंगे, जब तक कि कोई समाधान न निकल जाए, लेकिन अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं को बाधित किए बिना. हमने 20 अगस्त को शाम 4 बजे से सेवाएं फिर से शुरू करने का अनुरोध किया है."
यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर मामला: अस्पताल में तोड़फोड़ केस में SIT का गठन, विरोध-प्रदर्शन जारी
दिल्ली के AIIMS अस्पताल में जारी है हड़तालः वहीं, देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में हड़ताल जारी रही है. सुबह खबर आई कि एम्स के जूनियर डॉक्टर भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद हड़ताल खत्म कर सकते हैं, लेकिन दोपहर में एम्स आरडीए की जनरल बॉडी मीटिंग में फैसला लिया गया कि अस्पताल में चल रही हड़ताल को अभी खत्म नहीं किया जायेगा. हालाकि, आज शाम एक बार फिर दिल्ली के कई और अस्पतालों की आरडीए की सहमति के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कोलकाता रेप-मर्डर केस: पश्चिम बंगाल के गवर्नर दिल्ली पहुंचे, उपराष्ट्रपति धनखड़ से की मुलाकात