ETV Bharat / state

Doctors Strike: कोलकाता रेप केस को लेकर दिल्ली के डॉक्टर्स का बढ़ा गुस्सा, निर्माण भवन के बाहर विरोध मार्च निकाला। - DELHI BIG NEWS LIVE TODAY

दिल्ली लाइव न्यूज अपडेट
दिल्ली लाइव न्यूज अपडेट (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 7:06 AM IST

Updated : Aug 16, 2024, 4:35 PM IST

कोलकाता रेप-हत्या मामले में शुक्रवार को IMA, DMA एवं निजी डॉक्टरों द्वारा इंडिया गेट पर शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया आज दिल्ली के इलाकों में पदयात्रा निकालेंगे. इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची भी आज शाम को जारी की जाएगी.

LIVE FEED

4:27 PM, 16 Aug 2024 (IST)

निर्माण भवन के बाहर डॉक्टरों ने निकाला मार्च

कोलकाता रेप और हत्या मामले के विरोध में दिल्ली के डॉक्टरों ने निर्माण भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा, "अगर हमारी मांगें नहीं सुनी गईं, तो हम सभी आपातकालीन सेवाएं बंद कर देंगे. हम ऐसा नहीं करना चाहते, लेकिन अगर हमारी बात नहीं सुनी गई, तो यह हमारा आखिरी उपाय होगा." एक अन्य प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा, "हम प्रदर्शन करते-करते थक गए हैं. हमने इसके लिए पढ़ाई नहीं की है. हमने प्रदर्शन के लिए प्रवेश परीक्षा पास नहीं की है. हम अस्पतालों में काम करके बहुत खुश हैं. कृपया हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम वापस जाकर अपने अस्पतालों में काम कर सकें."

11:20 AM, 16 Aug 2024 (IST)

आरएमएल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, की गई ये अपील

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले कोे लेकर आरएमएल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान आरएमएल अस्पताल के डॉ. आकाश कहते ने कहा, ''मैं सभी डॉक्टरों और आम लोगों से बड़ी संख्या में निर्माण भवन पहुंचने की अपील करता हूं ताकि हम शांतिपूर्वक सरकार के सामने अपने मुद्दे रख सकें और बंगाल के अपने साथी के लिए न्याय मांग सकें. हम बंगाल में विरोध कर रहे अपने दोस्तों को भी बताना चाहते हैं कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, देशभर के सभी डॉक्टर उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं. साथ ही हम सरकार से एक केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम की मांग करते हैं. जब तक हमें सरकार की ओर से ठोस कदम उठाने का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

9:03 AM, 16 Aug 2024 (IST)

कोलकाता रेप-हत्या मामले में IMA, DMA का इंडिया गेट पर कैंडल मार्च

दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए), भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए), सभी स्वास्थ्य सेवा संगठन एवं निजी डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम छह बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है. आरजी कर अस्पताल में रेप-हत्या मामले पर डीएमए अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. हम पीड़िता और उसके परिवार के साथ हैं. आज शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक हड़ताल का भी आह्वान किया गया है. हड़ताल के अगले चरण में आपातकालीन सेवाओं को भी शामिल किया जाएगा.

7:07 AM, 16 Aug 2024 (IST)

कोलकाता रेप-हत्या मामले में हड़ताल-प्रदर्शन पर अब तक की स्थिति

  • आईएमए ने शनिवार को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया
  • हड़ताल में प्राइवेट अस्पतालों के भी डॉक्टर होंगे शामिल
  • डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह होंगी प्रभावित
  • फोर्डा ने हड़ताल वापसी का निर्णय लिया वापस
  • दिल्ली के अस्पतालों में हड़ताल रहेगी जारी
  • एम्स और सफदरजंग आरडीए द्वारा गुरुवार रात 11 बजे भी किया गया प्रदर्शन

6:53 AM, 16 Aug 2024 (IST)

मनीष सिसोदिया करेंगे पदयात्रा

आप नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे. इस दौरान वह लोगों से मुलाकात भी करेंगे. इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि दिल्ली पुलिस की तरफ से अपील की गई थी कि 15 अगस्त के पहले सुरक्षा कारणों से पदयात्रा न आयोजित की जाए.

6:53 AM, 16 Aug 2024 (IST)

डीयू की पहली सीट आवंटन सूची की जाएगी जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक कोर्सेज की 71 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची शुक्रवार को जारी किया जाएगा. छात्र इसे अपने डैशबोर्ड पर देख सकते हैं, जिसे उन्हें स्वीकार करना होगा. अगर वह सीट स्वीकार नहीं करेंगे तो वह कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम से बाहर हो जाएंगे और उसका दाखिला नहीं हो पाएगा. इस सूची के तहत सीट को स्वीकार करने के लिए छात्रों को 18 अगस्त शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा.

कोलकाता रेप-हत्या मामले में शुक्रवार को IMA, DMA एवं निजी डॉक्टरों द्वारा इंडिया गेट पर शाम को कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं आप नेता मनीष सिसोदिया आज दिल्ली के इलाकों में पदयात्रा निकालेंगे. इसके अलावा दिल्ली विश्वविद्यालय में 2024-25 के शैक्षणिक सत्र में दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची भी आज शाम को जारी की जाएगी.

LIVE FEED

4:27 PM, 16 Aug 2024 (IST)

निर्माण भवन के बाहर डॉक्टरों ने निकाला मार्च

कोलकाता रेप और हत्या मामले के विरोध में दिल्ली के डॉक्टरों ने निर्माण भवन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा, "अगर हमारी मांगें नहीं सुनी गईं, तो हम सभी आपातकालीन सेवाएं बंद कर देंगे. हम ऐसा नहीं करना चाहते, लेकिन अगर हमारी बात नहीं सुनी गई, तो यह हमारा आखिरी उपाय होगा." एक अन्य प्रदर्शनकारी डॉक्टर ने कहा, "हम प्रदर्शन करते-करते थक गए हैं. हमने इसके लिए पढ़ाई नहीं की है. हमने प्रदर्शन के लिए प्रवेश परीक्षा पास नहीं की है. हम अस्पतालों में काम करके बहुत खुश हैं. कृपया हमें सुरक्षा प्रदान करें ताकि हम वापस जाकर अपने अस्पतालों में काम कर सकें."

11:20 AM, 16 Aug 2024 (IST)

आरएमएल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी, की गई ये अपील

कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले कोे लेकर आरएमएल अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस दौरान आरएमएल अस्पताल के डॉ. आकाश कहते ने कहा, ''मैं सभी डॉक्टरों और आम लोगों से बड़ी संख्या में निर्माण भवन पहुंचने की अपील करता हूं ताकि हम शांतिपूर्वक सरकार के सामने अपने मुद्दे रख सकें और बंगाल के अपने साथी के लिए न्याय मांग सकें. हम बंगाल में विरोध कर रहे अपने दोस्तों को भी बताना चाहते हैं कि वे इस लड़ाई में अकेले नहीं हैं, देशभर के सभी डॉक्टर उनके साथ एकजुटता से खड़े हैं. साथ ही हम सरकार से एक केंद्रीय सुरक्षा अधिनियम की मांग करते हैं. जब तक हमें सरकार की ओर से ठोस कदम उठाने का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा.

9:03 AM, 16 Aug 2024 (IST)

कोलकाता रेप-हत्या मामले में IMA, DMA का इंडिया गेट पर कैंडल मार्च

दिल्ली चिकित्सा संघ (डीएमए), भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए), सभी स्वास्थ्य सेवा संगठन एवं निजी डॉक्टरों ने शुक्रवार शाम छह बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकालने का फैसला किया है. आरजी कर अस्पताल में रेप-हत्या मामले पर डीएमए अध्यक्ष डॉ. गिरीश त्यागी ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक घटना है. हम पीड़िता और उसके परिवार के साथ हैं. आज शाम 5 बजे इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा. वहीं 17 अगस्त को सुबह 6 बजे से अगले दिन सुबह 6 बजे तक हड़ताल का भी आह्वान किया गया है. हड़ताल के अगले चरण में आपातकालीन सेवाओं को भी शामिल किया जाएगा.

7:07 AM, 16 Aug 2024 (IST)

कोलकाता रेप-हत्या मामले में हड़ताल-प्रदर्शन पर अब तक की स्थिति

  • आईएमए ने शनिवार को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया
  • हड़ताल में प्राइवेट अस्पतालों के भी डॉक्टर होंगे शामिल
  • डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह होंगी प्रभावित
  • फोर्डा ने हड़ताल वापसी का निर्णय लिया वापस
  • दिल्ली के अस्पतालों में हड़ताल रहेगी जारी
  • एम्स और सफदरजंग आरडीए द्वारा गुरुवार रात 11 बजे भी किया गया प्रदर्शन

6:53 AM, 16 Aug 2024 (IST)

मनीष सिसोदिया करेंगे पदयात्रा

आप नेता व दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शुक्रवार से दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा करेंगे. इस दौरान वह लोगों से मुलाकात भी करेंगे. इससे पहले दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया था कि दिल्ली पुलिस की तरफ से अपील की गई थी कि 15 अगस्त के पहले सुरक्षा कारणों से पदयात्रा न आयोजित की जाए.

6:53 AM, 16 Aug 2024 (IST)

डीयू की पहली सीट आवंटन सूची की जाएगी जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातक कोर्सेज की 71 हजार से अधिक सीटों पर दाखिले के लिए पहली सीट आवंटन सूची शुक्रवार को जारी किया जाएगा. छात्र इसे अपने डैशबोर्ड पर देख सकते हैं, जिसे उन्हें स्वीकार करना होगा. अगर वह सीट स्वीकार नहीं करेंगे तो वह कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम से बाहर हो जाएंगे और उसका दाखिला नहीं हो पाएगा. इस सूची के तहत सीट को स्वीकार करने के लिए छात्रों को 18 अगस्त शाम पांच बजे तक का समय मिलेगा.

Last Updated : Aug 16, 2024, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.