ETV Bharat / state

कोलकाता में लेडी डॉक्टर से बर्बरता, सड़कों पर उतरकर इंसाफ मांग रहे डॉक्टर्स, भिवानी में कैंडल मार्च कर जताया रोष - Doctor strike in Bhiwani

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 2:20 PM IST

Doctor strike in Bhiwani: कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी को लेकर देशभर के चिकित्सकों में रोष है. सड़कों पर उतरकर पूरे देश के डॉक्टर न्याय की मांग कर रहे हैं. हरियाणा के भिवानी में भी मामले में न्याय की मांग करते हुए डॉक्टरों ने IMA कैंडल मार्च निकाला. उन्होंने अस्पताल को सेफ जोन घोषित किए जाने की मांग की.

Doctor strike in Bhiwani
Doctor strike in Bhiwani (Etv Bharat)

भिवानी: कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में देशभर के डॉक्टर सड़कों पर उतर गए हैं. डॉक्टर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. महिला डॉक्टर के साथ 8 अगस्त को जो कुछ हुआ वो निंदनीय है चिंताजनक है. सवाल उठ रहे हैं कि नाइट ड्यूटी करने वाली महिलाएं अपने ऑफिस में सुरक्षित नहीं तो फिर बेटियां सुरक्षित हैं कहां पर. दिल्ली के निर्भया कांड जैसे इस मामले में देशभर में बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले की आंच हरियाणा तक पहुंच गई है. जिसके चलते भिवानी में भी डॉक्टरों ने रोष मार्च निकाला है.

भिवानी में डॉक्टरों का हल्ला बोल: देशभर में IMA के बैनर तले चिकित्सकों ने रोष मार्च निकालकर चिकित्सकों की सुरक्षा निश्चित किए जाने और सेंट्रल कानून बनाए जाने की मांग की है. वहीं, भिवानी में कैंडल मार्च निकालकर डॉक्टरों ने अपना रोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने, अस्पतालों में सेफ जोन घोषित किए जाने और कोलकाता मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.

अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने की उठी मांग: डॉ. करण पुनिया व अन्य चिकित्सकों का कहना है कि दिल्ली के निर्भया कांड की तरह ये भी बहुत बड़ा मामला है. जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है. डॉक्टरों ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किए जाने और सेंट्रल कानून बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों का निपटान फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने और कोलकाता मामले के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है.

भिवानी: कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर मामले में देशभर के डॉक्टर सड़कों पर उतर गए हैं. डॉक्टर इंसाफ की मांग कर रहे हैं. महिला डॉक्टर के साथ 8 अगस्त को जो कुछ हुआ वो निंदनीय है चिंताजनक है. सवाल उठ रहे हैं कि नाइट ड्यूटी करने वाली महिलाएं अपने ऑफिस में सुरक्षित नहीं तो फिर बेटियां सुरक्षित हैं कहां पर. दिल्ली के निर्भया कांड जैसे इस मामले में देशभर में बवाल मचा हुआ है. अब इस मामले की आंच हरियाणा तक पहुंच गई है. जिसके चलते भिवानी में भी डॉक्टरों ने रोष मार्च निकाला है.

भिवानी में डॉक्टरों का हल्ला बोल: देशभर में IMA के बैनर तले चिकित्सकों ने रोष मार्च निकालकर चिकित्सकों की सुरक्षा निश्चित किए जाने और सेंट्रल कानून बनाए जाने की मांग की है. वहीं, भिवानी में कैंडल मार्च निकालकर डॉक्टरों ने अपना रोष जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सुरक्षा मुहैया करवाए जाने, अस्पतालों में सेफ जोन घोषित किए जाने और कोलकाता मामले में आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की.

अस्पतालों को सेफ जोन घोषित करने की उठी मांग: डॉ. करण पुनिया व अन्य चिकित्सकों का कहना है कि दिल्ली के निर्भया कांड की तरह ये भी बहुत बड़ा मामला है. जिसकी जितनी निंदा की जाए उतनी ही कम है. डॉक्टरों ने अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किए जाने और सेंट्रल कानून बनाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों का निपटान फास्ट ट्रैक कोर्ट में किए जाने और कोलकाता मामले के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: आरोपी को लेकर क्राइम ब्रांच पहुंची CBI, विरोध-प्रदर्शन जारी - Kolkata doctor rape murder case

ये भी पढ़ें: कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर मामला, सीबीआई जांच पड़ताल में जुटी - CBI takes over probe

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.